#JanataCurfew : पीएम मोदी की अपील, घर से बाहर ना निकले लोग!

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवा में लगे लोगों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए रविवार, 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक Janata Curfew की घोषणा की है। यह व्यक्ति द्वारा स्वयं अपने आप पर लागू कर्फ्यू होगा। प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान केवल आवश्यक सेवा में लगे लोगों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

जनता कर्फ्यू का आग्रह-

जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिये, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। इस जनता कर्फ्यू के दरमियान कोई भी नागरिक घरों से बाहर ना निकले। ना सड़क पर जाये, ना मोहल्‍ले में या सोसायटी में इकट्ठे हों। अपने घरों में ही रहें। साथियों 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारे आत्‍मसंयम, देशहित में कर्तव्‍य पालन के संकल्‍प का एक मजबूत प्रतीक होगा।

पीएम मोदी ने देशवासियों से डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और सफाई कर्मचारियों की सेवा के प्रति आभार व्यक्त करने का अनुरोध किया।

[bs-quote quote=”रविवार शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए हर व्यक्ति अपने घर की बालकनी, खिड़की या दरवाजे पर आकर ताली थाली बजाकर इन सेवा कर्मियों को धन्यवाद दे और उनका हौसला बढ़ाए।” style=”style-3″ align=”center”][/bs-quote]

 

उन्होंने लोगों से जहां तक संभव हो घर से काम करने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा-
मेरा एक और आग्रह है, कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्‍स हों, 60-65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्‍यक्ति हों, वो आने वाले कुछ सप्‍ताह तक घर से बाहर ना निकलें।

Janata Curfew : पैनिक बाइंग कतई ठीक नहीं-

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी उपाय कर रही है। उन्होंने लोगों से घबराहट में खरीदारी नहीं करने की अपील की।

[bs-quote quote=”मैं देशवासियों को इस बात के लिये भी आश्‍वस्‍त करता हूं कि देश में दूध, खानेपीने का सामान, दवाईयां, जीवन के लिये जरूरी आवश्‍यक चीजों की कमी ना हो इसके लिये तमाम कदम उठाये जा रहे हैं। यह सप्‍लाई कभी रोका नहीं जायेगा। इसलिये मेरा सभी देशवासियों से यह आग्रह है कि जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ ना लगायें। आप पहले जैसे करते हैं वैसे ही सामान्‍य रूप से खरीदारी करें। पैनिक बाइंग यह कतई ठीक नहीं है।” style=”style-3″ align=”center” author_name=”नरेंद्र मोदी” author_job=”पीएम”][/bs-quote]

 

प्रधानमंत्री ने व्यवसायी समुदाय से अपने कर्मचारियों की आर्थिक जरूरतों का ध्यान रखने को कहा और काम पर आने में असमर्थ होने की स्थिति में उनका वेतन नहीं काटने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक कार्यबल गठित करने का फैसला किया है, जो सभी पक्षों से बातचीत करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए संकल्प और संयम अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

यह भी पढ़ें: Corona : केरल पुलिस ने दिखाया Hand Wash Dance, देखें Video

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More