जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में खाई में गिरे सेना के तीन जवान शहीद, बर्फबारी में कर रहे थे देश की पहरेदारी

0

बुधवार को जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में मचल सेक्टर के आगे के क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार, शहीद होने वाले जवानों में से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और दो ओआर है। श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

माछिल सेक्टर के पास हुआ हादसा, चिनार कोर ने की पुष्टि…

हादसे के बारे में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे। इस बीच वह खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया।

तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं। तीनों जवानों का पहचान अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। सेना के वरीय अधिकारी आगे की कार्रवाई में लगे हैं।

साल 2022 नवंबर में हुई थी ऐसे घटना…

मछाल सेक्टर में इन दिनों बेहद बर्फबारी हो रही है. कुछ-कुछ हिस्सों में एक फीट तक बर्फ जमी हुई है. पिछले साल नवंबर महीने महीने में ग्लेशियर टूटने से तीन जवान शहीद हो गए थे. ये घटना भी माछल सेक्टर में घटी थी. पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ का पहाड़ उनके ऊपर आ गिर जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई थी. जबकि कई जवान गंभी रूप से घायल हुए थे.

Also read: ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी पहली महिला अग्निवीर, भारतीय नौसेना में होंगी नियुक्त

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More