भारत की इस जेल में बंद होने के लिए लगती हैं सिफारिशें…

0

जेल की हवा खाना भला किसे अच्छा लगता है, इसका नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। जेल से बचने के लिए लोग ना जाने किन-किन जगहों का दरवाजा खटखटाते हैं, लेकिन यदि कोई जेल से बचने की जगह अंदर ही जाने के लिए बड़ी से बड़ी सिफारिशें देने को तैयार हो जाए तो इसे क्या कहेंगे।

हम बात कर रहें है मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बनी एक ऐसी जेल की जहां पर जाने के लिए लोग हर वक्त तैयार रहते हैं। कई लोग तो इस जेल में आने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की सिफारिश लगाते हैं।

कई कैदी बन चुके हैं लखपति

इस जेल में केवल 25 कैदियों के रहने की जगह है, जबकि कैदियों के आवेदन 200 से भी ज्यादा आते हैं। इस जेल में कैदियों के आने का कारण है यहां कि खुली जेल में नौकरी और व्यवसाय करने की मिली सुविधा है। बताया जा रहा है कि कुछ कैदी तो यहां से व्यवसाय कर लखपति भी बन चुके हैं।

Also read : IAS अधिकारी पर आया विधायक का दिल, अब करेंगे शादी

जेल के लिए कैदियों की होती है तय प्रक्रिया

खुली जेल के लिए कैदियों के चयन की तय प्रक्रिया है, जिससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता। बावजूद इसके कैदी सिफारिश लगवाते हैं। जेल मुख्यालय की कमेटी उन कैदियों का ही चयन करती है, जो पेशेवर अपराधी नहीं हैं, बल्कि हालातों के चलते उनसे अपराध हो गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More