आईपीएल : बेंगलौर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

0

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के राउंड रोबिन लीग मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस सीजन में अब तक खेले गए आठ में से चार मैचों में जीत के साथ पुणे आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर नौ मैचों में दो में जीत के साथ सातवें स्थान पर काबिज है।

इस मैच के लिए बेंगलोर की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं। टीम में क्रिस गेल, मनदीप सिंह और अनिकेत चौधरी के स्थान पर एडम मिलने, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है। स्टीव स्मिथ की पुणे में दो बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर और फाफ डू प्लेसिस की जगह दीपक चहर और लॉकी फग्र्यूसन को जगह मिली है।

टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, लॉकी फग्र्यूसन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।

Also read : IPL : रैना ने इनकों दे दिया जीत का श्रेय…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, एडम मिलने, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी, ट्रेविस हेड, पवन नेगी, केदार जाधव, श्रीनाथ अरविंद, सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More