IPL 2024: इस आईपीएल सीजन के 55वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस ( MUMBAI INDIANS ) और सनराइज़र्स हैदराबाद ( SUNRISERSHYDERABAD ) के बीच यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( WANKHEDE STADIUM ) में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इतना ही नहीं आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वेपूर्ण है. मुंबई की टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए हैदराबाद को हर हाल में जीत से रोकना चाहेगी.
मैच में रनों के बारिश की उम्मीद…
कहा जा रहा है कि आज के मैच में रनों की बारिश हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंुकि दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद इस सीजन में 3 बार 250 से अधिक रन बना चुकी है.
दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर…
बता दें कि आज के मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो हैदराबाद पर हमेशा मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए है जिसमें 12 मैचों में मुंबई और 10 मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है. वहीँ अगर पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो तीन में मुंबई और दो में हैदराबाद को जीत मिली है.
IPL में हेड टू हेड…
कुल मैच: 22
MI जीता: 12
SRH जीती: 10
वानखेडे स्टेडियम की पिच रिपोर्ट…
बता दें कि मुंबई के वानखेडे की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहाँ बल्लेबाज रनों की बौछार करते हैं. इतना ही नहीं मैदान में चौके और छक्कों की बारिश होती है. यहाँ की बॉउंड्री छोटी होने के कारण जमकर रन बनते हैं और एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. मौसम की बात करें तो आज यहाँ काफी गर्म देखने को मिलेगी.
Varanasi: इस दिन जारी होगी अधिसूचना, शुरू होगा नामांकन…
पॉइंट टेबल में MI vs SRH …
IPL 2024 में MI और SRH की टीम की पॉइंट टेबल की बात करें तो इस सीजन में मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 10वें पायदान पर है जबकि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर है. इस सीजन में मुंबई ने अब तक 11 मैचों में 3 पर जीत हासिल की है वहीँ हैदराबाद 10 मैचों में 6 मैच जीत चुकी है.