IPL 2025: बड़ी पुरानी कहावत है-पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की शुरुआत हुई, तभी सबको आभास हो गया था कि यह लंबी रेस का घोड़ा है.आईपीएल के बाद न जाने कितने टी-20 लीग शुरू हुई, लेकिन इसके जैसी लोकप्रियता कोई हासिल न कर पाया. दुनिया का सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अब 2025 में 18 वर्ष की होकर जवान हो गई है.
क्रिकेट का सबसे बड़ा मेगा इवेंट IPL 2025 का आगाज आज से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होने जा रहा है. बता दें कि इससे पहले 17 साल पहले इस मेगा इवेंट में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी.
ये सितारें देंगें प्रस्तुति…
बताया जा रहा है कि, इस उद्घाटन कार्यक्रम में गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पटानी व पंजाबी पॉप गायक करण औजला प्रस्तुति देंगे. उनके साथ गायक अरिजीत, सिंह, अभिनेता वरुण धवन व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भी परफॉर्म करने की चर्चा है. अभिनेता व कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान कार्यक्रम का संचालन करेंगे. वहीं अभिनेता सलमान खान के अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रचार के लिए ईडन गार्डेंस आने की भी सुगबुगाहट है.
ALSO READ : दिल्ली में मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन सेवा शुरू. घर-घर पहुंचेंगे दंत चिकित्सक
बारिश डाल सकती है खलल…
कोलकाता के आसमान में पिछले दो दिनों से बदली छाई है और बूंदाबादी हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को कोलकाता व आसपास तूफान के साथ हल्की अथवा मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान जताया है.वर्षा की आशंका को देखते हुए ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी अपनी टीम के साथ पूरी तरह सतर्क हैं.पिच को पूरे दिन ढंककर रखा जा रहा है.
ALSO READ: हम आतंकवादी को देखते ही दो आंखों के बीच मारते हैं गोलीः अमित शाह
लागू होंगे नए नियम…
नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है. कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी- बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद गुरुवार को लार पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया.