अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बांग्लादेश में हजारों लोगों ने किया योग
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में सभी क्षेत्रों के हजारों लोगों ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश राष्ट्रीय संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मीन चौधरी ने यहां बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में भारतीय उच्च आयोग की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन किया।
उच्चायोग के अनुसार, 4,000 से ज्यादा लोगों ने समारोह में भाग लिया और एकसाथ योग किया। इसमें नामी हस्तियां भी शामिल थीं।
बांग्लादेश के खेल मंत्री बीरेन सिकदर भी समारोह में मौजूद थे, जिसमें सभी प्रतिभागियों को योग मैट्स वितरित किए गए।
Also read : फिलीपींस के बंदूकधारियों ने इस गांव में किया कब्जा…
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला ने योग को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मनाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)