आखिर क्‍यों महिलाओं के रेस्‍टोरेंट में खूब मचा धमाल

दुनिया में मनाये जाने वाले किसी भी खास दिन की प्रासंगिकता तब है जब उस दिन से संबधित समाज का उससे सीधा जुडाव हो. और जब बात महिलाओं से जुडे किसी दिन की हो तो तब यह बात और भी महत्‍वपूर्ण हो जाती है. आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. इसी खास दिन को अपने अंदाज में मनाने के लिए शनिवार को ‘इनरव्‍हील क्‍लब स्‍वर्ण मंजरी’ की महिलाओं का जुटान हुआ. क्‍लब की मेंबर्स ने अपने आयोजन के लिए डाफी स्थित बेटियों को समर्पित बाटी चोखा रेस्‍टोरेंट को चुना. बता दें कि बाटी चोखा रेस्‍टोरेंट महिलाओं द्वारा ही संचालित होता है इसलिए क्‍लब की मेंबर्स को यह रेस्‍टोरेंट ही मुफीद लगा.

महिलाओं का किया सम्‍मान

क्‍लब की मेंबर्स ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य कर रही अपनी सखी महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए उनके आर्थिक राजनैतिक और सामाजिक उपलब्धियों का बखान किया. इस अवसर पर उन्‍होंने पर बाटी चोखा रेस्टोरेंट में कार्य कर रही महिलाओं को साड़ी व श्रृंगार का सामान देकर सम्मानित किया.  विशुद्ध परंपरागत भारतीय परिधान साडी में सजी महिलाओं ने  फ़िल्मी गीतों की धुन पर झूम कर आयोजन में चार चांद लगा दिये. इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा पूजा दीक्षित ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति परंपराओं के धरोहर को संजोए रखना है. उन्‍होंने रेस्‍टोरेंट में कार्यरत महिलाओं की प्रंशसा की. क्लब की सेक्रेटरी माधुरी दुबे ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. यह उनकी लगन और मेहनत का नतीजा है. इस अवसर पर ममता द्वेदी,  कविता मालवीय ,दिव्या श्रीवास्तव ,ऋषिका मिश्रा ,सुचित्रा ,प्रतिमा सिंह, प्रतिमा पांडे सुषमा गुप्ता जमुना शुक्ला, सुमन पांडे ,अनिता राय ,रिचा पाठक ,नीरू चतुर्वेदी ,अंजना दीक्षित, सुचित्र मिश्रा ,ममता सिंह आदि उपस्थित थी.

Hot this week

होली: रंगों से न घबराएं, अपनाएं ये आसान तरीके और चमकाएं त्वचा!

होली का त्योहार आते ही रंगों की मस्ती शुरू...

Holi 2025: “जिन्हे रंगों से परहेज वह छोड़ दें देश “- संजय निषाद

Holi: देश में होली और जुमे की नमाज एक...

कब खत्म होगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जद्दोजहद?

नौ महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन...

Topics

कब खत्म होगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जद्दोजहद?

नौ महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन...

Train Highjack: BLA के कब्जे में 154 बंधक, क्वेटा स्टेशन में दिखे सैकड़ों ताबूत

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को...

Holi 2025 : होलिका दहन आज, लेकिन भद्रा का साया…

Holika Dahan: देश में होली को लेकर उत्साह है...

Related Articles

Popular Categories