INDvsENG: भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड पहुंची आबूधाबी

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

0

 IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ( TEST SERIES ) के दूसरे मुकाबले में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट ( RAJKOT) में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलना है उससे पहले इंग्लैंड ने भारत छोड़ने का फैसला किया है.

आखिर क्यों वापस जा रही इंग्लैंड की टीम ?…

गौरतलब है कि टीम इंडिया ( TEAM INDIA) के हाथों दूसरे मुकाबले में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले अबुधाबी ( ABUDHABEE) जा रही है. वहां टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम का कैंप लगा था. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारत लौटेगी. कहा जा रहा है कि दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक का उपयोग करने के लिए टीम ने अबुधाबी जाकर वहां प्रैक्टिस करने का फैसला लिया है.

सीरीज से पहले अबुधाबी में किया अभ्यास-

आपको बता दे कि इंग्लैंड की टीम ने भारत में अभ्यास करने की बजाय ज्यादा से ज्यादा समय आबुधाबी में इसके लिए बिताया. कहा जा रहा है कि इंग्लैंड ने अबुधाबी में एक व्यापक अनुकूलन शिविर के साथ इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की तैयारी की. इतना ही नहीं इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के तरीकों पर काम करने में काफी समय बिताया.

बुमराह के आगे ढेर हुए अंग्रेज-

सीरीज के पहल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय यॉर्करमैन बुमराह के आगे ढेर हो गई. इसके चलते दूसरी पारी में अनुशासित भारतीय गेंदबाजी के सामने रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड हार गई. इस तरह दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

राजकोट में होगा तीसरा टेस्ट-

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है और ऐसे में दोनों टीमें इस पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

”Laal Salam” का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज…

बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान आज-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के बचे तीन मैचों के लिए आज टीम इंडिया का एलान हो सकता है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी. वहीं अब सबकी निगाहें कोहली, जडेजा और राहुल पर टिकी हुई है. पहले दो टेस्ट से ब्रेक लेने वाले कोहली आगामी तीनों मैच खेलेंगें या नहीं इस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. जबकि राहुल और जडेजा पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे जिसके चलते दूसरे टेस्ट से ये बाहर रहें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More