‘साइकिल’ पर सवार हुए बसपा के इंद्रजीत सरोज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बागी नेता इन्द्रजीत सरोज ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सरोज ने कहा कि बसपा में बोलने की आजादी नहीं थी। यहां कम से कम बोलने और बैठने की आजादी है।
बसपा में अघोषित इमरजेंसी
लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में इंद्रजीत सरोज ने सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, “बसपा में उसी तरह की अघोषित इमरजेंसी है, जैसी कि मोदी सरकार में है। मुझ पर भाजपा और कांग्रेस में जाने का दबाव था, लेकिन मैं छात्र जीवन से बसपा से जुड़ा था और वहां राष्ट्रीय महासचिव तक था। मैं झूठों की पार्टी में जाने को तैयार नहीं था।”
Also Read : बिहार : बांध टूटने की जांच कराने की मांग को लेकर याचिका
प्रगतिशील विचारों के हैं अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के विधानसभा कार्यकाल के दौरान उन्होंने महसूस किया कि अखिलेश प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति हैं। योगी ने छह महीने के कार्यकाल में कुछ नहीं किया ।इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे साथ बहुत ही पुराने नेता आए हैं। दलित और गरीबों की आवाज को सदन में पहुंचाने वाले नेता इंद्रजीत सरोज का पार्टी में स्वागत है।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा, “मैं भरोसा दिलाता हूं कि यहां आप अपनी बात रख सकेंगे और इस पार्टी को अपना घर समझें। यहां लोकतंत्र है।”अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह मथुरा की याद दिलाते हैं, लेकिन राम रहीम की बात नहीं करते। पता चला है कि हनीप्रीत यूपी के रास्ते से निकल गई और हो सकता है इस मुद्दे को दबाने के लिए कोई और मुद्दा खड़ा कर दिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)