इस भारतीय ने दुनिया में मचाया धमाल

0

टाइम पत्रिका ने दुनिया के उन 10 युवा मिलेनियल्स की ताजा सूची जारी की है जो दुनिया को बदल रहे हैं। सूची में उन हस्तियों को शामिल किया गया है जिनके काम दुनिया में लोगों के जीवन को बदलने की संभावना रखते हैं। इस सूची में 30 साल के भारतीय उद्यमी उमेश सचदेव को भी जगह मिली है। उमेश एक ऐसा फोन बना रहे हैं जिसके साथ किसी भी भाषा में निर्देशों का आदान प्रदान किया जा सकता है। सचदेव अपने दोस्त रवि सरावगी के साथ मिलकर ‘यूनिफोर’ साफ्टवेयर सिस्टम्स कंपनी चला रहे हैं।

उमेश ने बनाया सॉफ्टवेयर

पत्रिका ने सचदेव के परिचय में कहा कि चेन्नई का यह स्टार्टअप ऐसा साफ्टवेयर बना रहा है जिससे लोगों को बातचीत करने और अपनी स्थानीय भाषा में आनलाईन बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इस सॉफ्टवेयर का नाम ‘यूनीफोर’ रखा गया है। पत्रिका ने कहा है कि आखिरी गणना में यूनीफोर के उत्पाद 25 वैश्विक भाषाओं और 150 बोलियों को प्रोसेस कर सकते हैं और उसका उपयोग देश के विदेश के 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता कर रहे हैं।

कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?

-सिमोन बाइल्स (ओलिंपिक जिमनास्ट)- एक ड्रग-एडिक्ट मां से पैदा हुईं सिमोन ऑल राउंड इवेंट में 3 बार चैंपियन रहीं।

– फ्रांसिस्को सॉरो (एक्सप्लोरर)- 31 साल के सॉरो ने वेनेजुएला की कई छिपी हुई गुफाओं, वॉयलेट झीलों की खोज की।

– फाइरस अलशेटर-25 साल के सीरियन रिफ्यूजी हैं। उन्हें जर्मन्स से खासा लगाव है। वे कहते हैं कि मैं एक सीरियन रिफ्यूजी हूं। मुझे आप पर यकीन है। क्या आप मुझ पर भरोसा करते हो? आप मुझे गले लगाएंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More