Bgmi Game एक बार फिर प्रतिबंध लगाने जा रही भारत सरकार, जानें क्यों?

0

Bgmi Game: देश में बैटल रॉयल गेम्स का ट्रेंड प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड्स यानी पबजी द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन चाइनीज पब्लिशर टिसेंट से जुड़े होने के कारण इसे बैन कर दिया गया था. इसके बाद सिंगापुर का गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नामक एक नए संस्करण में यही गेम लेकर आया, जिस पर दूसरी बार बैन सरकार बैन कर सकती है. भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है. पहले इस गेम के लॉन्च में समस्याएं हुईं, फिर इसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर सूचीबद्ध किया गया. बीएमआई को कुछ समय बाद फिर से बैन करने के बाद सरकारी निकायों की सिफारिशों को मानते हुए गेम फिर से गेमर्स के लिए उपलब्ध हो रहे हैं.

एक बार फिर लगाया जा रहा बैन ?

वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, बीजीएम गेम को लेकर एजेंसिया सर्तक हैं और इसके सब ही बार फिर से बैन लगाने जा रही है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े साइबर सुरक्षा ग्रुप के एक अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी में एजेंसियों ने BGMI गेम को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. साथ ही यूजर्स का डाटा गेम में असुरक्षित माना जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने गेम डेवलपर क्राफ्टॉन से कई प्रश्न पूछे हैं और उनकी सूची कंपनी को भेजी है. मुख्य निर्णय फिलहाल डिवेलपर की प्रतिक्रिया से लिया जाएगा. भारत में BGMI गेम को बैन करने का निर्णय अगले कुछ सप्ताह ले चुकी है.

Also Read:  बड़ी राहत ! 15 मार्च के बाद ये यूजर्स कर पाए Payment Wallet का इस्तेमाल

2022 में पहली बार बैन हुआ था गेम

साल 2022 जुलाई में बीजीएमआई को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता होने के चलते है, पबजी को बैन कर दिया गया था. वहीं बैन के तीन माह बाद ही महीने का ट्रायल पीरियड जारी किया गया था. इसके बाद से खेल Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध हैं. सरकारी निकायों ने गेम पर कई नियम और प्रतिबंध लगाए लेकिन ये प्रयास असफल रहे हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More