Punjab News: पंजाब के तरनतारन में एक बड़ा हादसा हो गया है. पंडोरी के गोला गांव में भारी बारिश के चलते एक मकान की छत अचानक गिर गई. जिसमें में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के चलते इलाके में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानिए क्या है मामला
खबरों के मुताबिक, गांव पंडोरी गोला में भारी बारिश की वजह से एक मकान की छत सो रहे एक परिवार के ऊपर गिर पड़ी. ये हादसा इतना भयानक था कि चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर तब तक परिवार के सभी 5 लोगों की दबकर मौत हो चुकी थी.
मरने वालों में पति गोविंद सिंह, पत्नी अमरजीत कौर संग दो लड़के जिनमें से एक का नाम गुरबाज सिंह तो दूसरे का नाम गुरलाल सिंह है और एक लड़की शामिल हैं. पांच लोगों की मौत ने इलाके में दहशत का माहौल बना रखा हैं. घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मलबे में फंसे सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आर्थिक तंगी ने कमजोर कर दी परिवार की नींव
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने बताया कि, विधानसभा का खडूर साहिब के गांव पंडोरी गोला का निवासी गोबिंद सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. गरीबी के चलते घर की छत लकड़ी के बालों की बनी थी, जहां भीषण बारिश के चलते इतना हादसा घटित हो गया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण मतृक परिवार अपनी लकड़ी के बालों वाली छत को मरम्मत नहीं करवा पाता था. आज इसी गरीबी ने उनकी जान ले ली.