हवाई यात्रा करने वालों को नहीं लेना होगा बोर्डिंग पास
देश भर के हवाई अड्डों पर जल्द ही यात्रियों को बोर्डिंग पास और लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा।
इसकी सबसे पहले शुरुआत बंगलूरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से होगी। यात्रियों की हवाई अड्डे पर इलेक्ट्रोनिक तरीके से एंट्री होगी और इसी तरह से जांच भी होगी।
हवाई अड्डों पर एक डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा, जो बायोमेट्रिक आईडी के जरिए चेक-इन के प्रोसेस को पूरा करेगा।
नागर विमानन मंत्रालय के डिजि यात्रा प्रोजेक्ट के तहत इस साल की तीसरी तिमाही से इसका पहला चरण शुरू होगा।
यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन-
इस प्रोजेक्ट के तहत यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर स्थित डिजि यात्रा कियोस्क लगाया जाएगा, जिस पर यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले घरेलू यात्रियों को लाया जाएगा। इसकी शुरुआत विस्तारा एयरलाइंस से होगी।
फिलहाल यात्रियों को अपना टिकट, पहचान पत्र और बोर्डिंग पास एयरपोर्ट के टर्मिनल पर कई जगह दिखाना पड़ता है। इससे यात्रियों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: अब बिना पेमेंट बुक करवा सकते हैं रेल टिकट
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : बस से यात्रियों को उतार कर जांची पहचान, फिर मारी गोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)