अब बिना पेमेंट बुक करवा सकते हैं रेल टिकट
अगर आप अक्सर रेल यात्रा करते रहते हैं तो आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आप बिना पैसों का भुगतान किए भी अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
आईआरसीटीसी की ओर से पेश किया गया अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड का पायलट प्रोजेक्ट ePayLater इसमें आपकी मदद करेगा। आप रेलवे के इस यूनीक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
14 दिनों के भीतर करना होगा भुगतान-
हालांकि, आपको टिकट बुकिंग के अगले 14 दिनों के भीतर इसके किराए का भुगतान करना होता है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने आईसीआईसीआई बैंक से गठजोड़ किया है।
यात्रियों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए 3.5 फीसद का सर्विस चार्ज देना होता है। यह चार्ज भी यात्रियों से पेमेंट के दौरान लिया जाता है।
भुगतान नहीं किया तो…-
अगर यात्री बुकिंग के अगले 14 दिनों के भीतर भुगतान नहीं करते हैं तो उनका क्रेडिट कम कर दिया जाता है। फिर वो अगली बार इस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में यात्री का आईआरसीटीसी अकाउंट बंद भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश : उद्घाटन के बाद ही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस का निकला धुआं’
यह भी पढ़ें: खुशखबरी निकलने वाली हैं रेलवे में लाखों नौकरियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)