भारत मना रहा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, पीएम मोदी ने जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

0

भारतीय स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को संपूर्ण भारत देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान भाजपा ने ट्विटर हैंडल पर एक खास वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से भाजपा ने देश विभाजन के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज, विभाजन भयावह स्मृति दिवस पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दु:खद दौर में पीड़ित सभी लोगों के धैर्य और दृढ़ता की सराहना करता हूं.’

भाजपा के ट्वीट से लिखा गया ’14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने की न केवल याद दिलाएगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव की भावना भी मजबूत होगी. आइए, उन वीर सपूतों को नमन करें, जिन्होंने विभाजन की विभीषिका झेली है.’

इतिहास में 14 अगस्त एक ऐसी तारीख है, जिस दिन भारत मां के सीने को छलनी कर दिया गया था. इस दिन के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस दिन की ‘विभीषिका और भयावहता’ की याद में पीएम मोदी ने पिछले साल यानी 2021 में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप मनाने का भी ऐलान किया था.

पीएम मोदी ने साल 2021 के एक ट्वीट में लिखा था कि ‘देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है.’

उन्होंने आगे लिखा था कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी.’

भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ‘जिन लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता, मूल्यों, तीर्थों का कोई ज्ञान नहीं था, उन्होंने मात्र 3 सप्ताह में सदियों से एक साथ रह रहे लोगों के बीच सरहद की लकीरें खींच दी. उस समय कहां थे वे लोग जिन पर इन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने की जिम्मेदारी थी.’

गौरतलब है कि भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है और पाकिस्तान 14 अगस्त को. 14 अगस्त, 1947 को ही भारत का विभाजन कर पाकिस्तान को अलग राष्ट्र घोषित कर दिया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More