भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह पहली बार पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से कई खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।
आमने-सामने:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में जहां न्यूजीलैंड ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही भारत को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई रहे। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वही भारतीय टीम को 2 मैचों में सफलता मिली है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, टिम साउथी (कप्तान), मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़ें: मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली का बाराती डांस वायरल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)