मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली का बाराती डांस वायरल, देखें वीडियो

ग्रुप 2 में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुचंने वाली पाकिस्‍तान के विजय अभियान पर ऑस्ट्रेलिया ने पर ब्रेक लगा दिया।

0

ग्रुप 2 में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुचंने वाली पाकिस्‍तान के विजय अभियान पर ऑस्ट्रेलिया ने पर ब्रेक लगा दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का टी20 विश्व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। पाकिस्‍तान की इस हार के विलन बने हसन अली, जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। इसके बाद वेड ने अफरीदी की अगली तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्‍के लगाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जीत दिला दी।

वायरल वीडियो:

मैच के दौरान एक वक्त ऐसा लगने लगा कि पाकिस्तान ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फील्डर हसन अली की एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस फील्डिंग के बाद हसन अली की हर जगह आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़कों पर बाराती डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत:

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। आस्ट्रेलिया को 25 गेंद पर 50 रन की जरूरत थी। मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल में पहुंचाया। वेड ने 17 गेंद पर 41 रन और स्टोइनिस ने 31 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें: Video: बाबर आजम ने हार के बाद खिलाड़ियों को दी चेतावनी, कहा- अगर किसी को ऐसा करते देखा तो…

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को भारतीय फैंस ने कहा गद्दार, पाकिस्तान टीम को चीयर करती आईं थी नजर

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More