IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्‍लैंड का आखिरी टेस्ट मैच क्‍यों कैंसिल हुआ, जानिए

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया।

0

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। कोरोना से उपजे हालात के चलते टेस्ट मैच को टाल दिया गया है। इससे मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था जिसके कारण टॉस किए जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेटर्स खेलने से हिचक रहे हैं। तो कही ये भी दावा किया जा रहा है की इंग्लैंड के भी खिलाड़ी नहीं खेलना चाहते हैं।

 इसीबी ने क्या कहा?

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई के साथ चल रही बातचीत के बाद ईसीबी पुष्टि कर सकता है कि इंग्लैंड और भारत के बीच आज होने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया जाएगा।’ ECB ने फैन्‍स और पार्टनर्स से माफी मांगी है। अभी BCCI की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

खिलाड़ी नहीं उठाना चाहते थे जोखिम:

BCCI और ECB में गुरुवार देर रात तक बातचीत चलती रही। गुरुवार को सपोर्ट स्‍टाफ के कुछ और सदस्‍यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के वजह से खिलाडियों के मन में कन्‍फ्यूजन की स्थिति बन गयी थी, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को आगे कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहना पड़ता। बता दें दोनों टीम के खिलाडियों को 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी एडिशन में भी हिस्‍सा लेना है। इसलिए खिलाड़ी जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

रवि शास्त्री पाए गये थे कोरोना पॉजिटिव:

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। वही मैनचेस्टर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी RT-PCR टेस्ट हुआ था, जिसमें सबका रिजल्ट नेगेटिव आया है।

 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है….

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More