IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. इसी सिलसिले में सीरीज का दूसरा एक दिवसीय मैच कल यानी 9 फरवरी को कटक के बारबती स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर उस वक्त जमकर हंगामा मच गया जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके चलते वहां भगदड़ मच गई. जहां बद से बदतर हुई स्थिति में कई लोग जहां बेहोश हो गये वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिस पर पुलिस की मेहरबानी, उसी को पहले मिल रहा टिकट
बताया गया कि भगदड़ के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भीड़ को काबू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं मैच का टिकट खरीदने आए लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण मैच टिकट की बिक्री के दौरान इस प्रकार की घटना घटी है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में भारत,CGF अफसरों ने किया दौरा…
महिला क्रिकेट फैन का बड़ा आरोप
वहीं एक महिला क्रिकेट फैन मोनिका का कहना है कि, सब जगह वीआईपी चल रहा है. इसके चलते जो लोग पहले आकर लाइन में लगे हैं उन्हें ही क्रिकेट मैच का टिकट पहले मिलना चाहिए न कि जो बाद में लोगों को. यह सरासर गलत हो रहा है. हालांकि, इस स्थिति का जिम्मेदार पुलिस खुद है कोई और नहीं.