नई दिल्ली: अमेरिका में राट्रपति बनने के बाद से अवैध भारतियों को देश से बाहर करने का आदेश देने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने पहले अवैध भारतीय प्रवासियों का जत्था भेज दिया है. कहा जा रहा है कि अमेरिका के सैन्यस विमान से इन लोगों को भेजा गया है. C-147 प्लेन से इन भारतियों को भेजा गया है जिसमें 104 लोग सवार थे.
अमृतसर आएगा विमान…
बताया जा रहा है कि विमान नई दिल्ली की जगह अमृतसर में लैंड करेगा जहाँ पुलिस और प्रशासन मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल है. इनमे 33 लोग गुजरात के हैं जिन्हे सीधे यहाँ से गुजरात भेजा जाएगा.
सैन्य विमान का प्रयोग करती रही है ट्रंप सरकार…
बता दें कि अवैध लोगों को अमेरिका हमेशा से ही सैन्य विमान से भेजता रहा है. इससे पहले ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास में भी अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासियों को भेजा गया था.
ALSO READ: भगवा कपड़े, गले में रुद्राक्ष की माला… महाकुंभ में पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, देखें PHOTOS …
भारत ने क्या कहा?…
जानकारी के अनुसार अमेरिकी वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारतीय नागरिकों को लेकर आ रहा है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने उड़ान की जानकारी साझा करने से इनकार करते हुए कहा, ‘अमेरिका अपनी सीमा की सुरक्षा को लेकर सख्त है, आव्रजन कानूनों को सख्त कर रहा है और अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है.’
ALSO READ : भाजपा की गुंडागर्दी जल्द ही उसे ले डूबेगीः आतिशी
विमान में यूपी के तीन लोग…
बता दें कि, अमेरिका से जो अवैध भारतियों का विमान आया है इसमें तीन लोग उत्तर प्रदेश के है जिमें दो लोग एक ही जिले के हैं जबकि एक व्यक्ति दुसरे जिले का है. कहा जा है है कि तीनों व्यक्ति की पहचान हो गयी है जिसमें दो मुज़्ज़फरनगर और एक पीलीभीत का है. इनकी पहचान क्रमशः गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और रक्षित बालियान के तौर पर हुई है.