वाराणसी में कूड़े कचरे से पटे नाले तो आई सफाई की याद…

नगर आयुक्त ने नाला सफाई का किया निरीक्षण

0

वाराणसी : बरसात से पहले शहर के नाले कूड़े कचरे से पट गये हैं. पानी निकासी बंद होने के कगार पर देख नगर निगम को सफाई की याद आई. इसी क्रम में सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य शुरू किया गया है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने चल रहे नाले सफाई कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और इस बाबत मातहातों को आवश्‍यक निर्देश दिये.

नाले का बहाव सुचारू करने पर जोर

सुंदरपुर के पुलिया के पास चल रहे नाला सफाई कार्य के दौरान पुलिया के दोनों तरफ नाले के किनारे मिट्टी एवम् कचरे के मलबा को जेसीबी लगाकर खुदाई कर हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नाले का बहाव सुचारू रूप से हो सके. एवं उक्त कच्चा नाले को पक्का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए. सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य के दौरान यह पाया गया कि अगल बगल वाले घरों के लोगों द्वारा अपने घरों का कूड़ा नाले के पास में ही फेक दिया जाता है, जिससे कूड़ा नाला में जाकर फंस जाने के कारण जाम हो जाता है. ऐसे लोगो को चिन्हित कर चालान और जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए.

नाव लगाकर करें सफाई

इसी प्रकार सुंदरपुर के पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया में जाकर मिलता है वहां पर भी इसी प्रकार अगल बगल वाले घरों के लोगो द्वारा अपने घरों का कूड़ा नाले के पास एवम् नाले में ही फेक दिया जाता है. इससे कूड़ा इकट्ठा होकर नाला में जाकर फंस जाने के कारण जाम हो जाता है ऐसे लोगो को चिन्हित कर चालान/जुर्माने की कार्यवाही करने एवं उक्त नाले की आगे तक सफाई के लिए नाव लगाकर सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए.

इसी प्रकार सुंदरपुर के पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया के पास होकर मिलता है उक्त पुलिया के लगभग दस कदम आगे दाएं गली के तिराहे के कार्नर पर जेसिका टेंट हाउस एंड कैटरर्स विश्वकर्मा बस्ती सुंदरपुर के सामने स्ट्रीट पोल जर्जर अवस्था में है. उसको हटाते हुए नए स्ट्रीट पोल लगाए जाने के निर्देश दिए गए.

Also Read: सोनाक्षी-जहीर की शादी का बिहार में विरोध, ”लव जिहाद को बढावा देने वाली शादी” 

कच्‍चे नाले को पक्‍का करने का मांगा प्रस्‍ताव

इसी क्रम में गोवर्धनपुर कच्चा नाला की सफाई कराई गई. इस संदर्भ में मौके पर निरीक्षण कर उक्त नाला को पक्का बनाए जाने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक- जलकल,अधिशासी अभियंता जलकल, अवर अभियंता, सिविल एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More