कश्मीर मुद्दे पर बोले राजनाथ सिंह : किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का सवाल ही नहीं
कश्मीर मुद्दे पर लोकसभा में पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है। विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों का समाधान सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से ही हो सकता है।
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से आतंक पर लगाम लगाने की बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से बातचीत की पहली शर्त उसे अपने कब्ज़े वाले कश्मीर के मुद्दे पर भी बात करने की होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान को लेकर देश किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि ट्रंप-मोदी की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे ऐसे में उनका सदन में दिया बयान सर्वाधिक विश्वसनीय है। साथ ही कहा कि पाक से सिर्फ कश्मीर पर नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी होगी बात।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बांधे इमरान की तारीफों के पुल, पाकिस्तान जाने की जताई इच्छा
यह भी पढ़ें: कश्मीर मध्यस्थता पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान सत्य से परे : विदेश मंत्री
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)