BIG NEWS : यहां बदमाशों के खौफ से कांपती हैं पुलिस

0

बचपन में चोर-सिपाही का खेल हर किसी ने खेला होगा, इसमें सिपाही द्वारा चोर को पकड़ने की हर संभव कोशिश करता है और चोर पीछे से सिपाही पर थप्पा (हाथ के पंजे से वार) मारता है, मगर इन दिनों मध्य प्रदेश में बदमाश पुलिस को सिर्फ थप्पा नहीं मार रहे हैं, बल्कि पीट रहे हैं और हत्या तक कर दे रहे हैं।

बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं

वहीं सरकार पुलिस की कार्यशैली को ही कटघरे में खड़ा कर रही है। सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस का बदमाशों ने ये हाल कर रखा होगा, तो आम आदमी का क्या हो रहा होगा।राज्य में बीते एक सप्ताह के दौरान बदमाशों ने चार स्थानों पर पुलिस जवानों पर हमले किए हैं, उनमें से एक मामले में तो जवान की जान तक चली गई। ये घटनाएं इशारा कर रही हैं कि राज्य में खाकी का खौफ कम हो चला है और बदमाश पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं।

पुलिस का खौफ अपराधियों में कम हो रहा है

पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय वाते ने कहा, “पुलिस पर हमेशा हमले होते रहे हैं, कभी डकैत तो कभी तस्कर और अपराधी हमला बोल देते थे। ऐसा एकाध बार ही होता था, कभी लगातार इस तरह की घटनाएं नहीं हुई, मगर बीते सप्ताह में चार बार इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि पुलिस का खौफ अपराधियों में कम हो रहा है।”

पुलिस जवान बाल मुकुंद प्रजापति को बदमाशों ने गोली मार दी

वे आगे कहते हैं कि पुलिस जवानों पर हमले की घटनाएं बताती हैं कि राज्य में कानून का राज नहीं रहा, इससे आम आदमी में असुरक्षा की भावना बढ़ेगी, क्योंकि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो उनका क्या होगा।हाल में हुई घटनाओं पर गौर किया जाए, तो छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जुआरियों को पकड़ने गए पुलिस जवान बाल मुकुंद प्रजापति को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह शहीद हो गए।

डायल 100 की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई

इसके अलावा बड़वानी के ओझर चौकी के कुकुड़वा बेड़ा गांव में बदमाशों को पकड़ने गए जगदीश वासले पर उनलोगों ने हमला कर दिया, जिसमें जगदीश घायल हो गया। इन दो घटनाओं के बाद तीसरी घटना झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाने के अतरवेलिया में हुई, जहां बदमाशों ने पुलिस जवान जगदीश मेरावत पर धारदार हथियार से हमला कर उनका एक हाथ काट दिया। उनका इलाज चल रहा है। नया मामला रविवार मध्यरात्रि का है। चिमनगंज थाने के जवान आत्माराम पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, डायल 100 की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

खनन माफिया आए दिन हमले करते रहते हैं

दिवाली के बाद की चार घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि राज्य में बदमाशों का दबदबा है और वे पुलिस तक को नहीं बख्श रहे हैं।प्रदेश में खनन माफिया द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार को मुरैना में टैक्टर से कुचलकर मार दिए जाने को लोग अभी भूले नहीं हैं। इसके अलावा भी कई स्थानों पर वन व पुलिस विभाग पर खनन माफिया आए दिन हमले करते रहते हैं।

कम संख्या में पहुंचने पर बदमाश उन पर हमला बोल देते हैं

इन घटनाओं को लेकर राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का अपना ही तर्क है। उनका कहना है, “कई बार पुलिस को अपराधियों की संख्या का अनुमान नहीं होता, और इसी बात का बदमाश लाभ उठाते हैं। पुलिस बल के जवानों के वहां कम संख्या में पहुंचने पर बदमाश उन पर हमला बोल देते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि पुलिस बल को रात-दिन बदमाशों से जूझना होता है और कई बार तो वे अपने जीवन को ही दांव पर लगा देते हैं। पुलिस इन हालात से कैसे निपटे, इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

बढ़ती अराजकता को भी जाहिर करती है

समाज की रक्षक मानी जाने वाली पुलिस का हाल ऐसा क्यों हो रहा है, यह सरकार और पुलिस अफसरों के लिए समीक्षा का विषय बन गया है। जानकारों की मानें तो अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो राज्य में अपराधियों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस जवान कतराने लगेंगे, क्योंकि मौके पर तो जवान ही जाता है, अफसर नहीं। यह स्थितियां राज्य में बढ़ती अराजकता को भी जाहिर करती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More