मोदी-योगी की पेंटिंग बनाने पर मुस्लिम महिला के साथ घरवालों ने…
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश होकर यूपी के बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला ने पीएम मोदी और मु्ख्यमंत्री योगी की एक पेंटिंग बनाई,लेकिन ये पेंटिंग उस महिला के ससुराल वालों को नागवार गुजरा और उन्होंने महिला को घर से निकाल दिया।
पीएम मोदी और योगी की पेंटिंग बनाने पर घर से निकाला
जानकारी के मुताबिक महिला का पति बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के फिराक में है। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके ससुराल वालों ने मारा-पीटा। पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एक साल पहले हुई थी नगमा की शादी
खबरों के मुताबिक बलिया के मटूरी गांव के रहने वाले मो. शमशेर खान मकी 24 साल की बेटी नगमा परवीन की शादी बसारिकपुर गांव के रहने वाले परवेज खान के साथ एक साल पहले हुई थी। नगमा अपने ससुराल में रह रही थी और वहीं पर उसने पीएम मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई और जब ये पेंटिंग अपने पति को दिखाई तो उसके पति और परिवार वालों ने इसका विरोध किया और सभी ने मिलकर इसके साथ मारपीट की और दिमागी हालत ठीक न होने का हवाला देते हुए उसे घर से निकाल दिया।
read more : मुहिम : कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बना रहें ‘डाॅक्टर’
ससुराल वालों ने पागल बताकर घर से निकाला
नगमा के पिता ने जब बेटी के ससुराल वालों से पूछताछ की तो पति और उसके परिवार वालों ने नगमा को पागल करार दे दिया, जिसके बाद नगमा के पिता ने अपनी बेटी को अपने साथ लेकर अपने घर चले गए।
बिना तलाक के दूसरी शादी करने की फिराक में परवेज खान
नगमा को पता चला कि उसके पति परवेज खान दूसरी शादी करने का प्लान बना रहा है, जिसके बाद वो तुरंत अपने ससुराल पहुंच गई, लेकिन ससुराल वालों ने क्रूरता दुखाते हुए नगमा की पिटाई की और फिर से घर से निकाल दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)