बीजेपी ऐसी ‘मशीन’ जो मेरे बारे में गलत बातें फैला रही है : राहुल

0

राहुल गांधी अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भाषण दे रहे थे। राहुल ने कहा कि हिंसा के विचार ने ही भारत के लोगों को आगे बढ़ने में मदद की है। अहिंसा का विचार आज खतरे में है।” उन्होंने कहा, हिसा और गुस्सा हमें बर्बाद कर सकते हैं। मैंने अपने पिताजी और दादी को हिंसा के कारण खो दिया था। अगर मैं हिंसा को नहीं समझूंगा तो कौन समझेगा।” किसी अपने को खोने के बाद बहुत तकलीफ होती है।

बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है

इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कश्मीर में फैली अशांति और नोटबंदी से गिरी विकास दर के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कश्मीर में अशांति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा, ‘’ नौ साल मैंने मनमोहन सिंह, चिंदबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया और 2013 में हमने मनमोहन को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है।

read more :  एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों…

अब युवा आतंकियों के पास जा रहे हैं मोदी

राहुल ने कहा कि हमनें कश्मीर को लेकर कभी बड़े-बड़े भाषण नहीं दिए, हमनें वहां पर पंचायती राज पर काम किया और छोटे लेवल पर लोगों से बात की। हमने बड़ी बड़ी बाते करने की बजाय काम पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि साल 2014 में कश्मीर में फिर सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ गई। कश्मीर में कई पार्टियां हैं। पीडीपी ने नए लोगों को राजनीति में लाने का काम किया, लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ये चीज बंद हुई। अब युवा आतंकियों के पास जा रहे हैं।

read more :  जानियें, इन विधायकों ने ‘दबाकर कमाया माल’

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा…

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को जगह दे दी और देखिए हिंसा बढ़ गई । इस दौरान राहुल ने नोटबंदी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। इससे हमारी विकास दर दो फीसदी तक गिर गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और आरएसएस की तरह नहीं है। मेरा काम लोगों का सुनना है और उसके बाद फैसला लेना है। मैं किसी और की तरह खड़ा होकर नहीं बोलता देखिए मैं ये कर दूंगा।

read more :  मेरा लक्ष्य 60 लाख हेक्टेयर सिंचित भूमि बनाना : शिवराज

अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है

राहुल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”बीजेपी एक ऐसी मशीन है, जहां सिर्फ मेरे बारे में गलत चीजें फैलाई जाती हैं और यह ऑपरेशन एक सभ्य पुरुष की तरफ से चलाया जाता है जो हमारे देश को चला रहा है। राहुल ने भाषण की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”मेरी दादी की हत्या कर दी गई, लेकिन हिंसा से किसी का भला नहीं होगा।” राहुल ने कहा, ”किसी के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करना और आक्रामक रुख से आगे बढ़ना खतरनाक होता है। भारत में अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More