इस लेडी IAS ने पन्द्रह महीने में 750 अपराधियों को भेजा जेल

0

इस यंग IAS ऑफिसर ने 750 को जेल भेज 15 महीनों में तबाह किया मिलावटखोरी का धंधा। उनकी पहल का ही नतीजा है कि जो केरल कल तक 70 प्रतिशत सब्जियां पड़ोसी राज्य से मंगाता था, आज 70 फीसदी सब्जियां घरों पर उगा रहा है। हम बात कर रहे हैं युवा आईएएस ऑफिसर टीवी अनुपमा की। जिनका नाम सुनते ही मिलावट खोर थरथर कांपने लगते हैं।

मिलवाटखोरों के मन में फूड सेफ्टी कमिश्नर टीवी अनुपमा डर हमेशा बना रहता है। मिलावटखोर हमेशा यही सोचा करते हैं कि कब फोर्स के साथ अनुपमा आ धमकेंगी और मिलावटखोरी मिली नहीं कि तुरंत केस ठोंककर अंदर कर देंगी।

कम हुई मिलावटखोरी

अनुपमा की हनक के चलते ज्यादातर व्यापारियों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करना छोड़ दिया है। महज 15 महीने के भीतर इस आईएएस ने छह हजार से ज्यादा नमूने भरवाए तो मिलावटखोरी साबित होने पर 750 व्यापारियों पर मुकदमा लाद दिया। जिससे केरल में मिलावटखोरी के अरबों के गोरखधंधे की चूल ही हिल गई। 2010 बैच की ऑल इंडिया में 4thरैंक की इस आईएएस ने बता दिया है कि अगर अफसर चाहें तो सिस्टम की लाइलाज बीमारी का भी इलाज कर सकते हैं।

जब हैरान रह गईं अनुपमा

आईएएस अनुपमा ने फल और सब्जियों की तमाम मंडियों में छापेमारी कराई। नमूनों की जांच में तीन सौ प्रतिशत कीटनाशक मिले। सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए इंजेक्शन की डोज व कीटनाशक से जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ देख अनुपमा दंग रह गईं। जिसके बाद सभी तरह के खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों की कमर तोड़ने का फैसला किया।

दर्ज कराए 750 मुकदमे

आईएएस अनुपमा की सख्त कार्रवाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 15 महीने में 750 मिलावटखोरों पर मुकदमे दर्ज करा दिया। जिससे केरल में फल-फूल, सब्जियों और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा है।

Also read : अगर जाना है चाहते हैं विदेश तो इस मंदिर में करें पूजा

अब घर पर सब्जियां उगाने लगा लोग

खास बात है कि मिलावटखोंरों पर एक्शन लेने के साथ आईएएस अनुपमा ने खुद घर पर सब्जियां उगाने की मुहिम शुरू की। जनता को प्रेरित करना शुरू कर दिया। मुहिम की सफलता देख केरल राज्य सरकार ने भी प्रमोट करना शुरू कर दिया। नतीजा जो केरल पहले जहां 70 फीसद सब्जियां तमिलनाडु और कर्नाटक से खरीदता था, अब केरल के लोग खुद 70 प्रतिशत सब्जियां उगाने लगे हैं। अनुपमा ने फूड सेफ्टी वाइस मिशन से जुड़ने के लिए फेसबुक पर लिंक भी दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More