पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इन खिलाडियों का बाहर होना तय, ऐसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11!
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए महामुकाबले में भारत को पाकिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में धोकर रख दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए महामुकाबले में भारत को पाकिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में धोकर रख दिया। भारतीय टीम के इस हार के बाद से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होना है। इस मुकाबले को भारतीय टीम हर हाल में जीत कर सेमीफाइनल की संभावनाओं को जीवित रखना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच ये साफ हो गया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में..
शीर्षक्रम:
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। राहुल जहां 8 गेंदों पर केवल 3 रन ही बना पाए वही रोहित अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज बड़े खिलाड़ी हैं इसलिए विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे। तीसरे नंबर पर कोहली खुद उतरेंगे।
मिडिल आर्डर में बदलाव:
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को मौका देना चाहेंगे। वहीं, पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत का भी स्थान भी लगभग निश्चित ही है क्योंकि अन्य बल्लेबाजों के अपेक्षा पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतर था।
शार्दुल को मिल सकता है मौका:
हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है इस वजह से नंबर 6 पर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे।
गेंदबाजी में बदलाव तय :
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाएं। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन दिए, मोहम्मद शमी ने 3।5 ओवर में 43 रन और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती की जगह विराट कोहली अनुभवी ऑफ स्पिनर आर। अश्विन को मौका देना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के समर्थन में महबूबा मुफ्ती, कहा- जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों
यह भी पढ़ें: धोनी ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, कभी न कभी तो पाकिस्तान से हारेगी टीम इंडिया, देखें वीडियो