शाह के संपर्क में गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता

0

गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह बाघेला इन दिनों अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। आज अपने जन्मदिन पर बाघेला कांग्रेस पार्टी से नाता छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

गुजरात कांग्रेस के 3 बड़े नेता अमित शाह के संपर्क में

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें राजनीति का ‘शाह’ क्यों कहा जाता है। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले अमित शाह कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं और कम से कम 8 विधायकों के सीधे संपर्क में हैं। कहा जा सकता है कि बीजेपी गुजरात कांग्रेस में दरार पैदा करने के काफी करीब पहुंच चुकी है। यह अमित शाह की ही रणनीति थी, जिसके चलते राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी क्रॉस वोटिंग कराने में सफल रही। देश के अन्य राज्यों के मुकाबले गुजरात में सबसे ज्यादा क्रॉस वोटिंग हुई। बीजेपी के प्रेजिडेंट कैंडिडेट रामनाथ कोविंद को अनुमान से 11 वोट अधिक मिले।

वाघेला के जरिए गुजरात मुक्त कांग्रेस की स्क्रिप्ट लिख रहे अमित शाह

खुद कांग्रेस ने स्वीकार किया है कि उसके 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। चीफ मिनिस्टर और बीजेपी नेता विजय रूपानी ने कहा, ’11 कांग्रेस विधायकों ने हमारे कैंडिडेट के पक्ष में मतदान किया है।’ रूपानी ने कहा कि कि कांग्रेस विधायकों की ओर से बीजेपी कैंडिडेट को सपॉर्ट किए जाने पर उनका सम्मान होना चाहिए।

कांग्रेसी विरोधी धड़े का कर रहे हैं ‘बापू’

कांग्रेस के विरोधी धड़े का नेतृत्व ‘बापू’ कहे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला कर रहे हैं। वह गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बीजेपी से जुड़े शीर्ष सूत्रों का कहना है कि वाघेला के खिलाफ दर्ज सीबीआई और ईडी के मामलों के चलते बीजेपा का 150 सीटें जीतने का मिशन सफल हो सकता है।

कांग्रेस से आधिकारिक तौर पर अपने संबंध समाप्त कर लें

वाघेला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, करप्शन और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में जांच चल रही है। एक नेता ने दावा किया कि इन मामलों का बीजेपी बेहद चालाकी से इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इस नेता ने बताया कि अमित शाह ने इस बाबत पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। इस स्क्रिप्ट का पहला हिस्सा यह है कि वाघेला कांग्रेस के राज्य प्रमुख भरत सिंह सोलंकी को हटाए जाने की मांग करें। प्लान का पार्ट बी यह है कि वाघेला बीजेपी से जुड़े बिना ही कांग्रेस से आधिकारिक तौर पर अपने संबंध समाप्त कर लें।

अहमद पटेल को राज्यसभा हरवाएंगे वाघेला और BJP

इसके चलते कांग्रेस नेता अहमद पटेल को राज्यसभा चुनाव में हराने में मदद मिल सकती है। पटेल की हार कांग्रेस के लिए करारा झटका होगी और बीजेपी को इससे भारी बढ़त मिलेगी। ‘पार्ट सी’ के तहत अहमद पटेल के खिलाफ कैंपेन चलाया जाए। ‘पार्ट डी’ के तहत शंकर सिंह वाघेला कुछ संगठनों से गठजोड़ करके और एक दर्जन विधायकों को बीजेपी जॉइन कराकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

वाघेला ने BJP से किया था 18 विधायकों की क्रॉस वोटिंग का वादा

सूत्रों का कहना है कि वाघेला ने बीजेपी लीडरशिप को रामनाथ कोविंद के सपॉर्ट में 18 कांग्रेस विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराने का दावा किया था। लेकिन, वह 8 से 11 विधायकों से ही क्रॉस वोटिंग करा पाए। यह कांग्रेस के लिए करारा झटका है, लेकिन ताकत दिखाने की कोशिशों में जुटे वाघेला भी इस बात से हैरान हैं कि उनकी बात को कई विधायकों ने महत्व नहीं दिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More