गृह मंत्री अमित शाह ने अपना शिलॉन्ग दौरा किया रद्द, उत्तर-पूर्वी राज्यों में तनाव

0

(एजेंसी)

पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी (एनईपीए) के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को शिलांग जाने के लिए तैयार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा को ‘क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति’ को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। नए नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ?

पूर्वोत्तर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब

एनईपीए के शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “केंद्रीय गृहमंत्री एनईपीए के प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आने वाले थे। लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, खासकर असम की परिस्थिति को देखते हुए उनके दौरे को रद्द कर दिया गया है।”

अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों के आखिरी बैच के पासिंग आउट परेड को भी रद्द कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “हम केंद्रीय गृह मंत्रालय से मशवरे के बाद नया शेड्यूल तय करेंगे।”

पुलिस कर्मियों को दिया जाता है प्रशिक्षण

गृह मंत्रालय के तहत जुलाई 1978 में एनईपीए की स्थापना उतरी मेघालय के री-भोई जिले में की गई थी। इसके तहत पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस अधिकारियों व विभिन्न श्रेणियों के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

नागरिकता विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को नागरिकता अधिनियम (सीए) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। इससे संबंधित विधेयक संसद के दोनों में पारित होकर अब कानून बन चुका है। इस कानून के खिलाफ देश के पूर्वोत्तर राज्यों सहित जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। असम में प्रदर्शकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कर्फ्यू लगा है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More