लंका थाने में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी – 1
थाने में जन्मदिन का मनाया जश्न
थानेदार ने समर्थकों के साथ किया बर्डथे सेलिब्रेशन
लंका थाने में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वीओ– लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती की कई तस्वीरें वायरल हुईं। नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने लोगों को कभी बीच सड़क उठक-बैठक कराया तो कभी पिटाई करते हुए दिखी। लेकिन बनारस में तो उल्टी गंगा बह रही है। लॉकडाउन के कायदे-कानून के पालन कराने वाले पुलिसकर्मी जन्मदिन के जश्न में मशगूल दिखे। वो भी थाने का अंदर। हैरान करने वाली ये तस्वीरें हैं वाराणसी के लंका थाने की। लॉकडाउन के बीच थानाध्यक्ष भारत भूषण का जन्मदिन मनाने के लिए क्षेत्र के कुछ युवा मंगलवार की शाम थाने पर आ गए। इन युवाओं में अधिकतर समाजवादी पार्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं। एसओ साहब का बर्थडे था, लिहाजा पहले थाने की सजावट की गई। इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने कमरे में केक काटा। इस दौरान कमरे में दर्जनों की संख्या में युवा मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक पालन होता नहीं दिख रहा था। इस बीच बर्थडे पार्टी की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो हंगामा मच गया। इस खबर की पुलिस के आलाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। कुछ देर में ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले का संज्ञान लिया। कुछ देर में ही थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
बाइट-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
स्टोरी-2
संपत्ति का ऐसा नशा चढ़ा परवान बेटे ने ली बाप की जान
वीओ– वाराणसी के फूलपुर इलाके में संपत्ति के लालच में एक युवक ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 19 मार्च को रमईपुर गांव में रामलाल पटेल उर्फ लाले नाम के भट्ठा मालिक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो रामलाल पटेल का छोटा बेटा लाल बहादुर पटेल का नाम सामने आया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक लाल बहादुर पटेल ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में लाल बहादुर के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है।
बाइट-प्रभाकर चौधरी, एसएसपी
स्टोरी-3
जिला प्रशासन के साथ ठेला पटरी व्यापारी संघ की बैठक
पटरी कारोबारियों को कोरोना संक्रमण की दी गई जानकारी
बैठक में समय से नहीं पहुंचे नगर आयुक्त
वीओ– लॉकङाउन का सबसे अधिक प्रभाव ठेला पटरी व्यापारियों पर पड़ा है। लगभग दो महीने तक व्यापार से दूर रहने के कारण इनके रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वाराणसी के कमिश्नर सभागार में ठेला पटरी व्यवसायियों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से सभी ठेला पटरी व्यवसाई शामिल हुए। हालांकि घंटों की बैठने के बाद ठेला व्यापारियों के हाथ निराशा लगी। क्योंकिं नगर आयुक्त गौरंग राठी बैठक में समय से नहीं पहुंचे। हालांकि इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ठेला व्यापारियों को प्रशिक्षित किया गया।
बाइट-अभिषेक निगम, सदस्य, ठेला-पटरी व्यापारी संघ
स्टोरी- 4
पीएम लेंगे विकास कार्यों की जानकारी
अगले हफ्ते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक
जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां
वीओ– प्रधानमंत्री मोदी अगले हफ्ते काशी में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ले सकते हैं। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वह जापान सरकार की मदद से बन रहे कन्वेंसन सेंटर, विश्वनाथ कॉरिडोर, गंगा निर्मलीकरण के लिए चल रहे विकास परियोजनाओं की प्रगति को जानेंगे। कमिश्नरी सभागार में मंगलवार को कमिश्नर दपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नगर निगम, पर्यटन, गेल, पैक्सफेड, सीएंडडीएस, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकास प्राधिकरण आदि विभागों के साथ परियोजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा की। मंडलायुक्त ने गुरुवार तक विश्वनाथ धाम, कन्वेंशन सेंटर, एसटीपी, बीएचयू परिसर में चल रहे विकास परियोजनाओं की ड्रोन से सर्वे की अलग-अलग फोटो और वीडियो भी मांगा है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओँ को काम में तेजी लाने का निर्दश दिया।
स्टोरी-5
भक्तों के लिए जल्द खुलेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
भक्त कर सकेंगे बाबा का केवल झांकी दर्शन
लॉकडाउन की वजह से बंद है मंदिर
काशी में जल्द ही भक्तों के लिए मंदिरों को खोला जाएगा। इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर खुलने से पहले की तैयारी शुरु कर दी है। भक्तों के लिए बाबा का केवल झांकी दर्शन होगा। दर्शन के लिए उत्तर के दो गेट से प्रवेश मिलेगा जबकि निकासी दक्षिण दिशा से होगा। प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन के लिए दो ऑटोमैटिक मशीनें लगेंगी। सोशळ डिस्टेंसिंग के लिए मंदिर परिसर में गोला बनाया जाएगा, श्रद्धालु इसी गोले में ही खड़े होंगे। दर्शन से लेकर आरती तक सभी जगह दो गज की दूरी बनानी आवश्यक होगी। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के बाद ही मंदिर खोला जाएगा। उसके पहले की तैयारी शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गेट नंबर चार के पास ही आम भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके साथ ही लाइन में लगे भक्तों के बीच दो मीटर की दूरी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस