नहीं थम रहा हिंडनबर्ग का तूफान, अडानी ने झेला 12 लाख करोड़ का नुक्सान

0

वाराणसी: हिंडनबर्ग का तूफानी कहर अभी तक अडानी पर जारी है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप का मार्किट कैप लगातार घटता जा रहा है। अडानी ग्रुप का मार्किट कैप अबतक 12 लाख करोड़ तक घट चुका है। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट का असर अडानी के पर्सनल नेटवर्थ पर दिख रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले अडानी अमीरो की लिस्ट में 4 थे नंबर पर थे और अब वो शीर्ष 30 के बहार हो चुके हैं। वहीं सोमवार को फोर्ब्स की रियलटाइम Billionaires Index के अनुसार गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस समय अडानी 33.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 38वें अरबपति हैं।

बता दें कि वर्ष 2022 में दुनियाभर के अमीरों के लिस्ट में अडानी नंबर 1 पर थे और उस समय एलान मस्क दौलत गवाने के लिस्ट में अवल रहे, लेकिन हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी को साल 2023 में दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर पहुंचा दिया। वहीं, टेस्ला के शेयरों में हुए उछाल के कारण एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए है।

मस्क बने सबसे अमीर आदमी…

एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी हैं और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में उन्होंने कमाई में भी सबको पीछे छोड़ कर दिया है। इस साल उन्होंने अपनी दौलत में 50.1 अरब डॉलर का इजाफा किया है। आज वह 187 अरब डॉलर के साथ पहले और बर्नार्ड अर्नाल्ट 185 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अर्नॉल्ट कमाई में भी दूसरे पोजीशन पर हैं. उन्होंने इस साल अब तक 23.3 अरब डॉलर कमाए हैं।

37.7 अरब डॉलर रह गई अडानी की संपत्ति…

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक अडानी 82 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। जबकि, इसमें से 90 फीसद हिस्सा 24 जनवरी के बाद कम हुआ है। अब अडानी की संपत्ति 124 अरब डॉलर से घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस साल अब तक के टॉप लूजर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल अडानी की संपत्ति, एलन मस्क द्वारा कमाई गई दौलत से भी कम रह गई है।

Also Read: तमाम विवादों के बाद एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More