मुंबई की रफ्तार को बारिश ने लगाया ब्रेक, भीषण जलभराव

0

भारी बारिश ने लगातार दूसरे दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को ठप कर दिया है। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी है। सोमवार को शहर में 2011 से लेकर अब तक किसी मॉनसून सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी।

वहीं आज हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही लोकल सेवा पर भी बुरा असर पड़ा है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो मुंबई को अभी शुक्रवार तक भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है।

मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कुछ इलाकों में घुटनों तो कहीं-कहीं कमर तक पानी भर गया है। वसई इलाके की कई बिल्डिंगों में इस दौरान बारिश का पानी घुस गया। वहीं सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर भी बारिश का असर पड़ा है। बस और ऑटो बंद हैं। कल्याण डोंबिवली में भी जबरदस्त बारिश हुई है।

पानी-पानी मुंबई, डब्बा भी बंद

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित दहिसर चेकनाका पर पूरी तरह से पानी भरा होने के कारण यातायात पूरी तरह से जाम है। वडाला इलाके में एक कार पानी में डूबी नजर आई।

Also Read :  गांव पहुंचा बजरंगी का शव, मचा कोहराम

इसके साथ ही दादर टीटी, गांधी मार्केट, पालघर के नालासोपारा के साथ ही सायन-पनवेल हाइवे और चेंबूर इलाके में भी सड़कों पर जलभराव हो गया है। नालासोपारा के पांडेयनगर में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। भारी बारिश के बाद मुंबई के डब्बावालों ने भी अपनी सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी हैं।

लोकल थमी, स्कूल-कॉलेज बंद

इस बीच भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन लोकल की रफ्तार थम गई है। वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल मैनेजर का कहना है कि नालासोपारा में अप और डाउन लाइन पर लोकल बाधित हुई है। इसके साथ ही वेस्टर्न लाइन पर विरार और चर्च गेच के बीच लोकल 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है। वहीं, वसई और विरार के बीच लोकल सेवा को रोक दिया गया है। इसके साथ ही बारिश को देखते हुए निजी स्कूल-कॉलेजों को मंगलवार को भी बंद रखा गया है। हालांकि सरकारी स्कूल बंद नहीं रखे गए हैं।

सोमवार तक 1363 मिमी बारिश दर्ज

इससे पहले सोमवार को मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया। सोमवार तक मुंबई और इसके सबअर्बन इलाकों में 1363 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। यह एक सीजन में होने वाली बारिश के 54 प्रतिशत कोटे के बराबर है। हिंदमाता, किंग सर्कल, खार, सायन, ठाणे, विरार और वसई इलाकों में जगह-जगह जलभराव देखा गया। बारिश की वजह से लोग अपने दफ्तर देरी से पहुंचे, वहीं स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रही।

शुक्रवार तक भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार तक मुंबई और उसके नजदीकी इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई में सोमवार को 203 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, कोलाबा में रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 8.30 के बीच 170 मिमी, जबकि सोमवार सुबह 8.30 से सोमवार शाम 8.30 के बीच 110 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।

सांताक्रूज में रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 8.30 के बीच 122 मिमी, जबकि सोमवार सुबह 8.30 से सोमवार शाम 8.30 के बीच 79 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार को दहानू में 354 मिमी, वर्ली में 180 मिमी, घाटकोपर में 119 मिमी, भांडुप में 118 मिमी, मारोल में 172 मिमी, कांदीवली में 162 मिमी, वर्सोवा में 140 मिमी, ठाणे में 156 मिमी, मुलुंड ईस्ट में 186 मिमी और गोरेगांव में 186 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

ट्रेनों-फ्लाइट पर भी असर

सोमवार को भारी बारिश की वजह से 90 लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए। हालांकि यहां के लोगों ने जिला प्रशासन के इस जगह को खाली करने की अपील मानने से इनकार कर दिया। इसके अलावा विमान सेवाओं पर भी बारिश ने बाधा डाली। तकरीबन 300 उड़ानें औसतन 30 मिनट तक की देरी से संचालित हुईं।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More