बिहार में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों में खुशी है, वहीं आसमान से बरस रही आफत से कई परिवारों का सहारा छिन गया है. बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें रोहतास में 6, भागलपुर में 4, जहानाबाद, बक्सर और जमुई में तीन-तीन, बांका में दो, जबकि गया, औरंगाबाद, शिवहर, खगड़िया, कटिहार और भभुआ में एक-एक लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. दो लड़कियां शामिल हैं. मरने वाले ज़्यादातर लोग खेतों में काम करने वाले किसान-मज़दूर और मवेशी चराने गए लोग हैं.
आसमान से बरसी आफत का सबसे ज्यादा असर बिहार के रोहतास जिले में हुआ है. इधर मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश और वज्रपात से जिले के अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गयी है.
सबसे ज्यादा 6 मौतें रोहतास में…
मंगलवार की दोपहर करगहर में वज्रपात से विमला देवी नामक महिला की मौत हो गयी. इसके साथ ही रोहतास थाना क्षेत्र के नगर टोली में गिरने से जकुमारी देवी की मौत हो गयी. इसके साथ ही दावत के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रंजन यादव नामक किसान की मौत हो गयी. इसके साथ ही सूर्यपुरा के पड़रिया में वज्रपात से 18 वर्षीय पप्पू कुमार की मौत हो गयी.
जहानाबाद में तीन लोगों की मौत हो गयी…
जहानाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इधर परसबिगहा थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा गांव में मवेशी चराने गये युवक गोपाल कुमार, काको थाना क्षेत्र के दक्षिणी गांव अनुज पासवान की मौत हो गयी. वहीं हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तम चक गांव में वज्रपात से रामचन्द्र बिंद नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. वज्रपात से भागलपुर में चार और जमुई में तीन लोगों की मौत हो गयी.
सीएम नीतीश ने जताया दुख…
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिजली गिरने से लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से खराब मौसम और वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करने की अपील की है.
Also Read: आजमगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 6 लोगों की मौत…