आजमगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत 6 लोगों की मौत…

0

यूपी में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन रही है. मॉनसून आने के बाद से आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बीते दिन आजमगढ़ जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई. मेंहनगर थाना क्षेत्र में बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. जबकि रौनापार में एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं देवगांव में एक अधेड़ की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना से गावों में कोहराम मचा हुआ है. मेंहनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर की सीवान में करीब 4 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य झुलस गया।

बिजली से मेहनगर में 4 की मौत, 1 घायल…

दरअसल मंगलवार को मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँच लोग भैस चरा रहे थे. करीब चार बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी. आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट से पांचों एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव, शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव, अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव, अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव की मौत हो गयी। वहीं, अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव की मौत…

इसके अलावा जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी सूर्यनाथ यादव 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शतलू यादव मंगलवार को अपराह्न 5.00 बजे के आसपास हैदराबाद सिवान में भैंस चरा रहे थे। इसी बीच गरज और तड़क के साथ बारिश चालू हो गई। जिसमें बिजली ने सूर्यनाथ यादव और उनके भैंस को अपना शिकार बना लिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सूर्य नाथ यादव और उनके भैस की मौके पर ही मौत हो गई।

देवगांव में सुनील कुमार की मौत…

देवगांव कोतवाली अंतर्गत कोटा खुर्द गाँव मे मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गयी. मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे के करीब सुनील कुमार पुत्र निर्मल अपने खेत मे काम कर रहे थे. कि तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी. सुनील कुमार कुछ समझते कि गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी. जिसकी चपेट में सुनील कुमार आकर झुलस गए. गड़गड़ाहट सुनकर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुँचे. सुनील को तड़पडाते देख कर आनन-फानन में लालगंज स्वास्थ्य ले गए, जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

डीएम विशाल भारद्वाज ने क्या कहा…

देर रात जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले में आकाशीय बिजली से छह मौतों और एक घायल की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर सहायता दी जाएगी. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को लगा दिया गया है. इसके साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बारिश और अतिवृष्टि के समयलोग बाहर न निकलें, अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें जिससे इससे बचा जा सके।

मौतों पर सीएम योगी ने जताया दुख…

मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया था. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए की राहत राशि की भी घोषणा की, इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया. मानसून के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से योगी सरकार ने पिछले महीने विभाग के अधिकारियों के लिए दिशानिर्देशों का एक सेट जारी किया. जिसमें बारिश के दौरान होने वाली खराबी को ठीक करना और रखरखाव कार्य में निर्धारित मानकों का पालन करना शामिल है।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी…

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष एम देवराज ने मानसून के मौसम के दौरान बिजली विभाग के विशेष रूप से आउटसोर्स कर्मचारियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं. और अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. अध्यक्ष ने कहा है कि आउटसोर्स कर्मियों का प्रशिक्षण यथाशीघ्र डिस्कॉम के माध्यम से प्रत्येक वितरण क्षेत्र एवं मण्डल स्तर पर निर्धारित कर आयोजित किया जाए. चूंकि बारिश के दौरान स्थानीय खराबी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. जिससे दुर्घटनाओं का खतरा पैदा हो जाता है. सरकार ने वितरण में शामिल विद्युत कर्मचारियों को सावधानी बरतने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशिष्ट सावधानियों का पालन करने का निर्देश दिया है. सरकार ने किसी अधिकारी की लापरवाही से दुर्घटना होने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

READ ALSO- युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला पर NSA, पीड़ित है विक्षिप्त, फिर भी लिखित बयान जारी

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More