पाकिस्तान सरकार को हाफिज सईद की खुली चुनौती
कुख्यात आतंकी हाफिज सईद के सामने पाकिस्तान सरकार अब बौनी नजर आने लगी है। प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी। सईद ने कहा कि वह कश्मीरी लोगों के लिए लड़ना बंद नहीं करेगा।
रैली में उगला जहर
हाफिज सईद ने लाहौर में एक रैली में कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो आए और करे। लेकिन मैं 2018 को कश्मीरियों के लिए समर्पित करना बंद नहीं करूंगा।’’ सईद ने कहा, ‘‘अगर आपने हमें दबाने का प्रयास किया तो हम और मजबूत होकर उभरेंगे।’’ सईद को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था।
Also Read : …जब एक पत्रकार ने खुद की शादी की कवर
नवाज शरीफ पर साधा निशाना
आतंकी सरगना ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी भूमिका नहीं निभाने के लिए अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना की। सईद ने कहा, ‘‘अगर आप कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए काम करने का संकल्प जताते हैं तो हम आपको (शरीफ को) फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रयास शुरू कर सकते हैं।’’
भारत-पाकिस्तान के दबाव की वजह से माडिया कवरेज नहीं
हाफिज सईद ने यह भी दावा किया कि अमेरिका और भारत के दबाव की वजह से ‘‘पाकिस्तान में हमारा मीडिया कवरेज प्रतिबंधित है।’’ सईद को पाकिस्तान ने गत नवंबर में नजरबंद किया था। उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित है।
(साभार- एनडीटीवी इंडिया)