बुंलदशहर हिंसा की राज्यपाल ने की निंदा कहा दोषी हो दंडित
बुलंदशहर में भड़की हिंसा का शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल (governor) राम नाईक ने दुख जताया है। राम नाईक ने कहा कि पुलिस अधिकारी की हत्या होना निंदनीय है। मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दंडित किया जाना चाहिए।
बुलंदशहर हिंसा पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी सरकार ने इस मामले पर उचित कदम उठाने और जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा मामले के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।
Also Read : …याद है ये घटनाएं जब खाकी पर भारी पड़ी थी भीड़, जान गवां बैठे थे ये पुलिसवाले
इस बयानबाजी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी (सीपीएम) के नेता प्रकाश करात का नाम भी जुड़ गया है। प्रकाश करात ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई घटना पूर्वनियोजित लग रही है। गौहत्या जैसे मुद्दे को लेकर वहां पहले भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है। पहले भी इस तरह के प्रयास किये जाते रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)