सोने ने लगाई ऊंची छलांग, चांदी भी चढ़ी…
दिल्ली में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 900 रुपये बढ़ी
GOLD RATE: सोना इस समय अपने हाई स्तर पर है. दिल्ली बाजार में कल सोने के दाम में 900 रुपये का इजाफा हुआ हैं. इसी के साथ अब सोने का दाम अपने उच्च स्तर के साथ 77850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा हैं. इसके बाद भी लोग सोना खरीद रहे हैं.
सोने के भाव में तेजी के आसार…
बता दें कि सोने और चांदी में जारी बढ़ोतरी के बीच भारतीय सराफा एवं आभूषण विक्रेता संघ (आईबीजेए) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं.
ALSO READ : मौसम ने ली करवट, गिरा तापमान, गरमी से मिली राहत
क्यों आई सोने-चांदी की कीमतों में तेजी ?
कारोबारियों के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई. दूसरी ओर, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोना अनुबंध 997 रुपये की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूते हुए 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. हालांकि, दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध 419 रुपये की गिरावट के साथ 91,974 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए.
ALSO READ : कांग्रेस का नाम ही समस्या… जम्मू के रामगढ में गरजे योगी
चांदी 3000 रुपये चढ़ी
इतना ही नहीं सोने के चढ़ते भाव के बीच चांदी भी 90 हजार रुपये किलो का आंकड़ा पार कर गई हैं. दाम में 3000 की तेजी के साथ चांदी के भाव 93 हजार रुपये किलो पहुंच गए हैं. पिछले दिनों चांदी का भाव 90 हजार रुपये किलो था .