होटल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की 12 दिन बाद मौत, दोस्त गिरफ्तार

0

वाराणसी: रामकटोरा स्थित होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से पिछले दिनों संदिग्धल परिस्थितियों में गिरी युवती की 12 दिनों बाद मंगलवार को मौत हो गई. उसका इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था. युवती अपने एक दोस्त के साथ होटल में रुकी थी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. युवती का शव परिजन लेकर धनबाद के बबेरू रवाना हो गए हैं.

होटल से 19 दिसंबर को गिरी थी युवती

होटल एसवी ग्रैंड के कमरा नंबर 309 में 14 दिसंबर से अपने मित्र के साथ युवती रुकी हुई थी. आरोपित दोस्ती का कहना था कि युवती 19 दिसंबर की रात 9 बजे अचानक अपने कमरे की खिड़की से छलांग लगा दी थी. गंभीर अवस्था में युवक होटल कर्मियों की मदद से कबीरचौरा अस्पताल ले गया और फिर वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाने के बाद जहां जहां डॉक्टर्स ने इलाज शुरू किया, जहां पर उसका इलाज चल रहा था.

युवक-युवती दोनों झारखंड के धनबाद के हैं रहने वाले

झारखंड के धनबाद बबेरू निवासी फुरकान पुत्र मोहम्मद 13 दिसंबर को युवती के साथ वाराणसी पहुंचा था. युवती धनबाद के इमामबाड़ा भट्ट की रहने वाली थी. दोनों ने रामकटोरा के एसवी ग्रैंड होटल में किराए पर कमरा लिया था. कुछ समय के लिए बाहर भी निकले लेकिन, ज्यादा समय होटल में बिताया.

दीक्षांत समारोह के लिए वाराणसी आई थी युवती

ट्रामा सेंटर में डॉक्टर्स ने बताया लड़की की सिर, रीढ़ की हड्डी में और कमर में गहरी चोट लगी थी. इलाज के दौरान ही युवती कोमा में चली गई थी. वहीं धनबाद से पहुंचे लड़की के परिजनों की तहरीर पर फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. परिजनों ने बताया प्रियंका ने बीएचयू से संबद्ध वसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी.

ALSO READ : जानकारीः आज से बदले समय पर चलेंगी ये आधा दर्जन ट्रेन…

मूलतः बांदा के निवासी प्रियंका के पिता रामप्रसाद सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी हैं और वह 20 साल से धनबाद में परिवार के साथ रहते हैं. दिसंबर में संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में वह डिग्री लेने 13 दिसंबर को बनारस आई थी. उसको उसके पिता बनारस छोड़ कर गए थे. उसी ट्रेन से फुरकान भी आया था, प्रियंका के पिता के जाने के बाद 14 दिसंबर को होटल में दोनों ने कमरा लिया.

ALSO READ: राजधानी में खूनी खेल, बेटे ने की मां संग 4 बहनों की हत्या …

युवती किसी से करती थी फोन पर बात जिससे युवक था नाराज

जब युवती फोन पर किसी दोस्त से बात करती तो फुरकान नाराज हो जाता. गुरुवार 19 दिसंबर को दोपहर गर्लफ्रेंड ने उससे फिल्म देखने और गंगा घाट घूमने को कहा, तो फुरकान ने इनकार कर दिया. लेकिन, वो दबाव बनाने लगी. दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद घटना हो गई. उसे आनन फानन बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More