देवबंद की ही देन है हाफिज और बागदादी : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज (Giriraj) सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने देवबंद को आतंकवाद का अड्डा बताते हुए कहा है कि हाफिज सईद और बगदादी भी देवबंद में शिक्षा पाए हैं।
शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर
बुधवार को देवबंद के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती से देवी कुंड परिसर स्थित उनके आश्रम मे मुलाकात करने पहुंचे गिरिराज ने कहा कि गुरुकुल से आजतक कोई बच्चा आतंकी नहीं निकला, लेकिन देवबंद को लोग शिक्षा का मन्दिर कहते हैं, लेकिन पता नहीं यहां शिक्षा का मंदिर है या आतंक का मंदिर। देश में 30 लाख मस्जिद तो अयोध्या में
Also Read : भगवान हनुमान को दलित बता कर बुरे फंसे सीएम योगी, मचा बवाल
गिरिराज ने कहा, ‘अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर देश के 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का विषय है। देवबंद शिक्षा का मंदिर नहीं हैं। शिक्षा का मंदिर गुरुकुल है।’ गिरिराज ने अयोध्या में मंदिर की मांग करते हुए कहा, ‘जब पूरे देश में 30 लाख मस्जिद बन सकती है तो राम का मंदिर क्यों नहीं बन सकता है?’
अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया गया था
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से बीजेपी, संघ और तमाम हिंदूवादी संगठनों के नेता राम मंदिर निर्माण को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं। हाल ही में 24 और 25 नवंबर को इन्हीं संगठनों के नेतृत्व में अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा के द्वारा संगठनों ने केंद्र सरकार पर राम मंदिर मुद्दे का हल निकालने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)