इन पुलिसकर्मियों की हरकत से गाजियाबाद पुलिस फिर हुई शर्मसार!
एक तरफ पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं तो दूसरी तरफ विभाग के ही कुछ लोग ऐसा काम कर रहे है जिससे महकमे को शर्मसार होना पड़ रहा है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जिले से एक सिपाही को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से लगातार पुलिसकर्मियों पर नज़र रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से पुलिस के जवान की मौत, इतने पुलिसकर्मी संक्रमित
पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई-
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी अपने ही विभाग में ऑपरेशन क्लीन जैसे अभियान चलाकर ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रही है जिन पर लापरवाही, अवैध वसूली और शराब तस्करी जैसे आरोप है।
इन आरोप के तहत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। साथ ही एसपी अपराध द्वारा जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस हेल्पलाइन पर लोग ऑर्डर कर रहे पान, पिज्जा, रसगुल्ला
गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई-
बताया जा रहा है जिले की लालबाग के चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार, सिपाही राहुल कुमार, सिपाही वरुण कुमार, सिपाही धर्मेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पीजीआई थाने में पुलिसकर्मियों और वकील के बीच मारपीट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]