हिंडनबर्ग को अडानी का करारा जवाब, कहा – न केवल अडानी ग्रुप को बल्कि शेयर बाजार को भी नुकसान पहुंचाया

0

गौतम अडानी ने अडानी ग्रुप के एजीएम में हिंडनबर्ग रिसर्च को फिर से आड़े हाथों लिया और कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पूरी तरह से टारगेटेड थी, और उसमें गलत सूचनाओं को आधार बनाकर ग्रुप को बदनाम करने की कोशिश की गई थी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अधिकांश आरोप जो लगाए गए वो अधिकतर 2004 से 2015 के बीच के हैं. उन सभी का निपटारा उस समय अधिकारियों द्वारा कर दिया गया था.यह रिपोर्ट अडानी ग्रुप को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण प्रयास था.

शेयर बाजार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश…

उन्होंने एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने सिर्फ अडानी ग्रुप को ही नुकसान नहीं पहुंचाया है. बल्कि भारत के शेयर बाजार को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सेबी की जांच अभी चल रही है. वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी को भी कोई सुबूत ऐसा नहीं मिला है कि जिससे साबित किया जा सके कि अडानी ग्रुप ने कोई गलत काम किया हो या हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में लगाए आरोप सच हुए हो. सेबी की जांच में अडानी ग्रुप पूरी जरह से सहयोग कर रहा है. हमें उम्मीद है कि कोर्ट से हमें राह​त मिलेगी.

अडानी ग्रुुप के शेयर हो गए थे क्रैश…

आपको बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जनवरी के आखिरी सप्ताह में आई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि अडानी ग्रुप अब तक सबसे बड़ा अकाउंटिंग फ्रॉड किया है और शेयरों में हेराफेरी की है. जिसके बाद अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी और मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो गया था.

Also Read: आलिया भट्ट की इस कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, 350 करोड़ में होगी डील!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More