आलिया भट्ट की इस कंपनी को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, 350 करोड़ में होगी डील!

0

मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा को खरीद सकती है. जिसको लेकर बातचीत फाइनल स्टेज पर है. इस कंपनी के लिए मुकेश अंबानी आलिया भट्ट को 300 से 350 करोड़ रुपये दे सकते हैं. अगले 10 दिनों में डील फाइनल होने की उम्मीद है. इस डील के बाद रिलायंस रिटेल में बच्चों के परिधान पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी होगी.

आलिया की कंपनी खरीदेगी रिलायंस!

उद्योग के दो अधिकारियों ने कहा कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड अभिनेत्री आलिया भट्ट के बच्चों के परिधान ब्रांड ऐड-ए-मम्मा को 300-350 करोड़ रुपये में पूरी तरह से हासिल करने के लिए बातचीत कर रही है. रिलायंस ब्रांड्स रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी है, जो समूह के खुदरा कारोबार की होल्डिंग कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐड-ए-मम्मा 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्रांड है और मुख्य रूप से ऑनलाइन बेचा जाता है. इससे रिलायंस के किड्सवियर पोर्टफोलियो को मजबूती मिलने की उम्मीद है। देश का सबसे बड़ा रिटेलर वर्तमान में मुख्य रूप से वैल्यू फैशन चेन ट्रेंड्स के साथ-साथ मदरकेयर के माध्यम से काम करता है, जिसके लिए उसके पास भारत के अधिकार हैं.

10 दिन में डील की उम्मीद…

एड-ए-मम्मा के पीछे की इकाई रिलायंस और इटर्निया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग की ओर से कोई बयान नहीं आया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के मुताबिक, भट्ट इटर्नलिया में डायरेक्टर भी हैं। डील की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि रिलायंस और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और अगले सात से 10 दिनों में डील होने की संभावना है। इससे रिलायंस को बच्चों के परिधान बाजार पर मजबूत पकड़ मिलेगी।

यह ब्रांड यहां बेचा जा रहा है…

एड-ए-मम्मा की शुरुआत 2020 में हुई थी और बाद में इसे टीनेज और मेटरनिटी वियर सेगमेंट तक एक्सपैंड किया गया. मिंत्रा, अजियो, फर्स्टक्राई, अमेजन और टाटा क्लिक जैसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म के अलावा, ब्रांड अपने स्वयं के वेबस्टोर और लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप जैसी रिटेल चेंस के माध्यम से बेचा जाता है. रिलायंस ब्रांड्स ग्रुप का रिटेल वेंचर है जो लक्जरी, ब्रिज-टू-लक्जरी, हाई प्रीमियम और हाई स्ट्रीट लाइफस्टाइल जैसे अरमानी एक्सचेंज, बरबेरी, बल्ली, कैनाली, डीजल, गैस, ह्यूगो बॉस, हैमलीज़ जैसे इंडिपेंडेंट फैशन ब्रांड्स को अपने साथ पार्टनर बनाया है.

Also Read: टमाटर बेचने वाला किसान बना करोड़पति, महाराष्ट्र के गायकर ने कमाएं एक दिन 18 लाख

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More