टमाटर बेचने वाला किसान बना करोड़पति, महाराष्ट्र के गायकर ने कमाएं एक दिन 18 लाख

0

देश में टमाटर के दाम फलों से भी आगे निकल चुके हैं। अब टमाटर बेचने वाले किसान भी करोड़पति बन रहे हैं। महाराष्ट्र में गायकर परिवार ने एक ही दिन में 900 कैरट टमाटर बेचकर 18 लाख रुपये कमा लिए। वहीं महीने भर में 13 हजार कैरट बेचकर गायकर परिवार ने सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। पुणे में यह गायकर परिवार 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं।

गायकर ने एक दिन में कमाएं 18 लाख

14 जुलाई को गायकर परिवार को 20  किलोग्राम (एक कैरेट) टमाटर के लिए 2100 रुपये का भाव मिला था। गायकर ने कुल 900 किलोग्राम टमाटर की बिक्री की। इससे गायकर परिवार ने एक ही दिन में 18 लाख रुपये कमा लिए। जबकि पिछले महीने उसे ग्रेड के आधार पर प्रति कैरेट 1000 से 2400 रुपये मिले थे। ऐसे में गायकर ने पिछले महीने से अब तक 13 हजार कैरेट टमाटर की बिक्री से सवा करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

पाचघर में होती है टमाटर की खेती

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तहसील में पाचघर एक छोटा सा गांव है। जुन्नर को ग्रीन बेल्ट के रूप में जाना जाता है। राज्य में सबसे अधिक बांध इसी तहसील में हैं। जुन्नर में काली मिट्टी वाली जमीन है और पानी की भरपूर उपलब्धता से प्याज और टमाटर की अच्छी खेती होती है। इसी गांव में तुकाराम भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ जमीन है। पूरा गायकर परिवार मिलकर टमाटर की खेती करता है।

टमाटर बेच कर गायकर बने करोड़पति

इस बार गायकर परिवार ने 12 एकड़ में टमाटर की खेती की। गायकर के टमाटरों ने इलाके की 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया है। उसकी बहू सोनाली टमाटर के बगीचे की जुताई, कटाई, टोकरा भरना, छिड़काव आदि का प्रबंधन करती हैं, जबकि बेटा ईश्वर बिक्री प्रबंधन का काम देखता है। गायकर परिवार ने पिछले महीने से अब तक 13 हजार कैरेट टमाटर की बिक्री से सवा करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

टमाटर की ऊंची बिक्री से खुश हैं किसान

जहां टमाटर के महंगे होने पर आम लोग हताश हो चुके हैं। वहीं टमाटर की अच्छी बिक्री से पाचघर के किसान काफी खुश हैं। यहां के किसानों का कहना है कि कभी-कभी किसानों के हिस्से भी खुशी के पल आते हैं। आम दिनों में तो किसान भूखा ही मरता है। लेकिन इस बार टमाटर के दाम बढ़ने से किसानों की आमदनी बढ़ी है। केवल टमाटर ही नही कई और भी सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे बड़े किसानों के साथ छोटे किसानों को भी बड़ा मुनाफा हो रहा है।

 

Also Read : बवाल के सेट पर जान्हवी से बात नहीं कर रहे थे वरुण धवन, बताई ये वजह…

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More