लखनऊ में विधायक पास लगे वाहन से जालसाज गिरफ्तार

0

नागालैण्ड के दीमापुर से कूटरचित निवास पत्र के आधार पर शस्त्र लाइसेंस व शस्त्र प्राप्त कर लखनऊ में स्थानान्तरित कराने का प्रयास करने वाला जालसाज ब्रजेश कुमार वर्मा उर्फ टिल्लू फर्जी विधायक पास लगे वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अनुसार उसे एसटीएफ मुख्यालय से पकड़ा गया. ब्रजेश कुमार वर्मा हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के देवमनपुर मांझगांव का निवासी है. लेकिन वह लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी के एल-टॉवर-802, रिषिता सेलिब्रिटी ग्रीन अपार्टमेंण्ट में रहता था. एसटीएफ ने उसके पास से एक शस्त्र लाइसेंस, दो आधार कार्ड, एक डीएल, एक उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय पास, फॉरचूनर वाहन, 23,500 रूपये व मोबाइल फोन बरामद किया है.

Also Read :  हवा की टंकी फटते ही उड़े दुकानदार के चीथड़े

एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक ने सौंपी थी जांच
एसटीएफ को काफी दिनां से कूटरचित निवास प्रपत्र के आधार पर शस्त्र लाइसेंस व शस्त्र प्राप्त कर धोखाधडी करने, शस्त्र लाइसेंसों को उत्तर प्रदेश में स्थानान्तरित कराने व उपयोग करने की सूचनाएं मिल रही थीं. इसके बाद एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विमल कुमार सिंह ने निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय और उनकी टीम को जांच सौंपी. जांच में पता चला कि लखनऊ में रहनेवाला बृजेश कुमार वर्मा नागालैंड के दीमापुर में नही रहता. उसने कूटरचित निवास प्रपत्र के आधार पर शस्त्र लाइसेंस को स्थानांतरित करने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ के समक्ष आवेदन किया है.

पश्चिम बंगाल से खरीदा था पिस्टल व रायफल

यह भी पता चला कि बृजेश ने वर्ष 2016 से 2019 के मध्य एक पिस्टल व एक रायफल मकान नं-134 ओरियण्टल कॉलोनी थाना दीमापुर वेस्ट, दीमापुर नागालैण्ड और मकान नं.-409 डंकंन बस्ती थाना दीमापुर वेस्ट, दीमापुर नागालैण्ड व मूल पता- दिलकुशा, बिजनौर लखनऊ के पते पर दीमापुर से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त किया है. इसके बाद वह असलहों को पश्चिम बंगाल की शस्त्र दुकान से खरीदकर लखनऊ व हरदोई में रहकर उपयोग कर रहा था. जबकि बृजेश लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग आदि का कार्य कर रहा था. जांच के दौरान नागालैण्ड के उपरोक्त पतों का सत्यापन किया गया तो पता चला कि उक्त दोनों पतों पर वह नही रहता. दोनों शस्त्र लाइसेंस निर्गत होने के पूर्व वर्ष 2011 में उसके विरूद्ध लखनऊ के कैंट थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ था. इसकी जांच चल रही है.

हरदोई में भी दर्ज है मुकदमा

यह भी पता चला कि बृजेश कुमार और उसके साथियों के खिलाफ 20 जून 2020 को थाना माधोगंज जनपद हरदोई में बलवा, मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इस घटना के बाद बृजेश ने पिस्टल व रायफल समेत कारतूस को 25 जून 2020 को कोलकाता के शस्त्र दुकानदार एसके भुंजा एंड संस हुजूरीमल लेन के यहां सेफ कस्टडी में जमा कर दिया था. इसके बाद उसने तथ्यों को छिपाकर निवास पते के आधार पर लिये गये शस्त्र लाइसेंस को अपने दूसरे लखनऊ के पते पर स्थानान्तरित करने के लिए प्रभारी शस्त्र अधिकारी के यहां आवेदन किया था. तथ्य छिपाकर आवेदन के मामले में उसके खिलाफ वर्ष 2011 में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसटीएफ ने गिरफ्तार बृजेश को कैसरबाग थाने में दाखिल किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More