पहली बार हिंदू महिला पाकिस्तान में लड़ेगी चुनाव

16वीं असेंबली के लिए फरवरी में होने वाले हैं आम चुनाव

0

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं की क्या स्थिति है यह किसी से छिपी नहीं है. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान में आगामी 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए पहली बार, खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में एक हिंदू महिला ने एक सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में 16 वीं असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए फरवरी में मतदान होने हैं. हिन्दू महिला जिन्होंने पहली बार नामांकन पत्र दाखिल किया है का नाम ” सवेरा प्रकाश ” हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग के हालिया संसोधनों के अनुसार इस बार महिलाओं को पांच फीसद आरक्षण दिया गया है जिसे शामिल करना अनिवार्य है.

जानिए कौन हैं सवेरा प्रकाश

आपको बता दें कि सवेरा प्रकाश मेडिकल 2022 की छात्रा हैं. वर्तमान में प्रकाश पीपीपी महिला विंग के महासचिव के रूप में कार्य कर रही हैं. प्रकाश हमेशा समुदाय के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए, महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने, सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने और उनके अधिकारों की बात करने के लिए जानी जाती हैं.

पिता के नक्शेकदम में चल रही हैं प्रकाश

पाकिस्तान के प्रसिद्ध अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बुनेर के एक स्थानीय नेता इमरान नोशाद खान ने बताया कि वह बिना किसी की परवाह किए पूरे दिल से प्रकाश का समर्थन कर रहे हैं. कारण प्रकाश ने हमेशा अपने क्षेत्र में गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की और वह अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं.

पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या –

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज़ादी के समय पाकिस्तान में हिन्दुओं की जनसंख्या करीब पाकिस्तान की आबादी की 20.05 पर्सेंट थी. लेकिन उसके बाद हुए धर्मांतरण के चलते 1.6 पर्सेंट पर पहुंच गई. ये आंकड़े पाकिस्तान के 1998 की जनगणना के हैं. वहीं 2017 की जनगणना के मुताबिक पाकिस्तान में अब हिन्दुओं की जनसंख्या मात्र 2.14 प्रतिशत हैं जबकि मुस्लिम आबादी 96.47 प्रतिशत है.

पाकिस्तान में यहां है सबसे ज़्यादा हिंदूओं की संख्या –

आपको बता दें कि पाकिस्तान का उमरकोट जिला एक ऐसा जिला हैं जहां सबसे ज़्यादा हिंदू रहते हैं. यहां की आबादी 52.15% हैं जो कि पाकिस्तान का अकेला हिन्दू जिला हैं. अगर पाकिस्तान में हिन्दुओं की बात करें तो सबसे ज्यादा हिन्दू उमरकोट, थारपारकर, मीरपुरखास और संघार पाकिस्तान में आधे से अधिक हिंदू निवास करते हैं.

Year Ender 2023 : इस साल भारत ने हासिल की ये उपलब्धियां …

पाकिस्तान में संसद सीटें….

भारत और पाकिस्तान के बीच संसद सीटों की बात करें तो भारत में लोकसभा कि 545 सीटें होती हैं जिसमे दो सीटें नामित होती हैं. साथ ही राज्यसभा में 250 सीटें होती हैं जिसमे 12 सीटें राष्ट्रपति नामित करता हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान में निचले सदन यानी नेशनल असेंबली में 342 सीटें होती हैं और ऊपरी सदन यानी सीनेट में 104 सीटें होती हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More