कांग्रेस की सरकार या फिर बीजेपी की होगी जय-जयकार

0

दो महीने के सियासी घमासान के बाद गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। देश की राजनीति पर इन रिजल्ट का असर अगले कई दिनों तक देखा जा सकता है। गृह राज्य होने के कारण न सिर्फ मोदी और अमित शाह के लिए गुजरात में प्रतिष्ठा की लड़ाई है बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले सब कुछ झोंकने वाले राहुल गांधी की साख भी दांव पर है।

BJP की बड़ी जीत का अनुमान जताया है

जाहिर है, एक जीत का सेहरा बांध ‘मजबूत’ होकर निकलेगा तो दूसरे की स्थिति ‘कमजोर’ होगी। परिणामों का असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। उधर हिमाचल में हर बार सत्ता बदलने की परंपरा क्या जारी रहेगी? बीजेपी जीत हासिल करेगी या कांग्रेस इस मिथक को तोड़ेगी, इसका भी जवाब आज मिल जाएगा। दोनों राज्यों के एग्जिट पोल ने BJP की बड़ी जीत का अनुमान जताया है।

अगर बीजेपी को मिली बड़ी जीत

बीजेपी 2012 से भी बड़ी सफलता हासिल कर 120 से ज्यादा सीटें जीती तो मोदी ब्रैंड मजबूत होगा। गुजरात मॉडल ऑफ डिवेलपमेंट या जीएसटी पर सभी सवाल खत्म हो जाएंगे। यह राहुल के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। कांग्रेस को 2012 में 61 सीटें मिली थीं। यदि इससे कम मिलती हैं तो फिर यह हार समूचे विपक्ष का मनोबल तोड़ देगी, जिसका असर आने वाले चुनावों पर भी पड़ेगा।

बीजेपी की जीत का अंतर कम हुआ तो…

बीजेपी गुजरात जीतती है, पर अंतर 2012 से कम हुआ और कांग्रेस सीटें बढ़ाने में सफल हुई तो भी मोदी की अगुआई वाली बीजेपी के लिए राहत की बात होगी। पर कांग्रेस कुछ उम्मीदें लेकर जा सकती है, क्योंकि इससे पार्टी को 2019 के लिए उम्मीद की किरण दिखेगी। 2014 में आम चुनाव में राज्य की सभी 26 सीटें बीजेपी जीती थी। ऐसी स्थिति में बीजेपी सीएम को बदल सकती है।

यदि कांग्रेस ने पलट दिया तख्ता

कांग्रेस एग्जिट पोल को दरकिनार कर बीजेपी को लगातार छठी बार सत्ता में आने से रोकती है तो यह राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा। इससे पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने कई गंभीर सवाल खड़े होंगे। राहुल मजबूत विपक्षी नेता के रूप में उभरेंगे, क्योंकि अन्य दल भी उनके साथ खड़े होंगे। फिर राजनीति में बहुत सारे घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।

(साभार-एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More