Skin care : आज के दौर में हर किसी को अपनी त्वचा की देखभाल करना काफी पसंद होता है और वो भी ऐसे समय में जब सर्दियो का मौसम चल रहा हो, क्योंकि, सर्द भरे मौसम में स्किन काफी रुखी हो जाती है, जिसकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. सर्दभरे मौसम में शुष्क हवाएं त्वचा की नमी छीनकर उन्हें बेजान बना देती हैं. जिससे हमारा कॉन्फिडेंस लेवल काफी कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में जाने से हिचक रहे श्रद्धालु, जानिए क्यों?
बेजान त्वचा में मॉइस्चराइजर से आएगी रंगत
रूखी और बेजान त्वचा को निखारने के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है तो वो है एक बेहतर मॉइस्चराइजर, जिसे लगाने से हमारी त्वचा खिल उठती है जो देखने में तो खूबसूरत लगती है लेकिन इससे भी खास बात तो ये है कि ये हमरी सुंदरता को और भी निखारने का काम करती है. मॉइस्चराइजर क्रीम हर किसी को लगाना चाहिए. क्योंकि, ये सभी की त्वचा के लिए काफी अच्छी होती है. जिसे लगाने से कोई साइडइफैक्ट नहीं होता है.
ऑयली मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को देगा निखार
सर्दियों के मौसम में बॉडी से लेकर त्वचा तक रूखी हो जाती है,जो देखने में भी बड़ा गंदा लगता है. जिसे ऑयली मॉइस्चराइजर की मदद से रूखी त्वचा को टाटा-बॉय-बॉय बोला जा सकता है. आपको बता दें, नहाने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले त्वचा को एक बेहतर ऑयली मॉइस्चराइजर मालिस करें. ताकि आपकी त्वचा सुबह देखने में काफी खिली हुई सी नजर आएगी. सबसे जरूरी बात ये कि बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा से नेचुरल ऑयल पूरी तरह से खत्म हो सकता है। इसके बजाय आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर भी होगा, साथ ही नहाने के तुरंत बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना ना भूलें .