कन्हैया ने फिर की पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, दर्ज हुआ केस

0

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के विरुद्ध वाराणसी (Varanasi) के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो को फेसबुक पर वायरल करने को लेकर किया गया है। कैंट थाने में आईटी एक्ट के तहत आशापुर क्षेत्र के अधिवक्ता प्रियरंजन त्रिपाठी की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज हुआ है।

अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो को फेसबुक पर किया वायरलः

जेएनयू में देश विरोधी नारों की गूँज में फसे कन्हैया कुमार के ऊपर शुक्रवार की शाम वाराणसी के कैंट थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की सम्बंधित धाराओं में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा प्रधानमंत्री से सम्बंधित एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर हुआ है।

ये भी पढ़ें: भारत लौटे ‘अभिनंदन’ के रास्ते नहीं आसान, इन परीक्षाओं से होगा गुजरना

वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्जः

मुकदमा दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता प्रियरंजन त्रिपाठी ने बताया कि कन्हैया कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से सम्बंधित एक ऐसा वीडियो वायरल किया है, जिससे आम जनमानस की भावना आहत हुई है।

अधिवक्ता ने मांग की है कि पुलिस मामले की जांच कर कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल की मदद से तथ्यों की पड़ताल कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ADR रिपोर्ट में खुलासा, 34 एमएलए की आय 300 गुना बढ़ी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More