Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन का 5 वां दिन, एक किसान और पुलिसकर्मी की गई जान

0

Farmers Protest 2.0: 13 फरवरी से शुरू हुआ किसान आंदोलन आज पांचवां दिन पूरा कर रहा है. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान अड़े हुए हैं, आंदोलन के चौथे दिन भी पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच संघर्ष देखने को मिला है. किसानों ने शुक्रवार को एक बार फिर अवरोधक की ओर बढ़ने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. जबकि अंबाला के पास शंभू सीमा पर किसानों के पथराव और सुरक्षाकर्मियों को उकसाने का प्रयास से संबंधित वीडियो शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने जारी किया था. जिसमें किसानों की तरफ से पत्थरबाजी की जा रही थी.

पुलिस ने साझा किया था पत्थरबाजी का वीडियो

पत्थरबाजी का वीडियो साझा करते हुए हरियाणा पुलिस ने एक्स पर लिखा था कि, ”किसानों के आंदोलन की आड़ में ‘‘उपद्रव’’ की इजाजत नहीं दी जा सकती. इस बीच, ‘दिल्ली चलो’ आह्वान का नेतृत्व कर रहे किसान नेताओं ने दावा किया कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर और रबड़ की गोलियां चलाकर उनके खिलाफ ‘‘बल’’ का इस्तेमाल किया, जिससे कई लोग घायल हो गए.”

पुलिस ने “एक्स” पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चेहरे ढके हुए कई युवा प्रदर्शनकारियों को शंभू सीमा पर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है. एक और वीडियो में किसानों को सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है. इन झड़पों में 25 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि, ”किसान आंदोलन की आड़ में शरारती तत्व शंभू सीमा पर अव्यवस्था पैदा कर रहे हैं”

किसान और पुलिस उपनिरिक्षक की मौत

शंभू सीमा पर प्रदर्शन के चौथे दिन शुक्रवार को एक 63 वर्षीय किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वही अधिकारियों ने बताया कि, पंजाब के गुरदासपुर जिले के ज्ञान सिंह ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और राजपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वहां से पटियाला के राजिंदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: आज वाराणसी पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ….

वही किसान के अलावा किसान आंदोलन के चौथे दिन शंभू सीमा पर हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक का निधन हो गया. शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि, उप निरीक्षक हीरा लाल (52) थे, किसानों की विरोध प्रदर्शन के कारण हीरालाल को शंभू सीमा पर नियुक्त किया गया था. उप निरीक्षक की तबीयत ड्यूटी के दौरान बिगड़ने लगी, इसलिए उन्हें तुरंत अंबाला के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां वे उपचार के दौरान मर गए. लाल की मौत पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शोक व्यक्त किया है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More